Useful Telegram bot 2023

 

Top 5 Best Telegram Bots you should know

दोस्तों टेलीग्राम भी एक Whatsapp की तरह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है और अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो कुछ ऐसे Telegram Bots हैं जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी हो जाता है। जैसा कि आपको पता है Telegram भी व्हाट्सएप की तरह लोगों से चैट करने का एक अप्प हैं और उसमें फाइलें भेज सकते है, लेकिन इसके फीचर्स WhatsApp से कई गुना ज्यादा अच्छे हैं  है। इसके अलावा टेलीग्राम पर हम किसी ग्रुप में या पब्लिक चैनल में Unlimited लोगों को Add कर सकते हैं। बल्कि व्हाट्सप्प में आपको लिमिटेड लोगो को ही add कर सकते है। 

Top 5 Best Telegram Bot you should know in Hindi


वैसे आपको बता दे टेलीग्राम में  बॉट का काम एकदम अलग ही होता है और यह Bot आपके बहुत काम भी आ सकते है। तो आइये जानते है Top  5 Best Telegram Bot  जिसका इस्तेमाल करके आपकी ज़िंदगी थोड़ी आसान हो जाएगी। 


Telegram Bot : टेलीग्राम के ये 5 Bot आपको ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए ताकि अपनी ज़िन्दगी को आसान बना सके 

1. Text to Speech Bot 

दोस्तों तो जो पहला bot है उसका नाम है Text to Speech Bot . जैसा की नाम में ही लिखा है Text to Speech यानी यह आपके text को Audio में convert करके देता है। और सबसे अच्छी बात इस bot की इसमें आपको अनेको भाषाएँ मिल जाती है जिसमे कोई भी Text को Audio के format में convert कर सकते है। 

Text to Speech Text को Voice मैसेज में बदलने में मदद करेगा और साउंड इफेक्ट के साथ मजेदार ऑडियो मैसेज भेजने की अनुमति देगा। टेलीग्राम में "texttsbot" को Search करे और  भाषा चुनें, और फिर आवाज का प्रकार और यह हो गया! और आप इस ऑडियो को डाउनलोड भी कर सकते है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

Text to Speech Bot


2. Truecaller Bot

दोस्तों यह bot मेरा पसंदीदा है और बहुत useful है। इसलिए यह bot के बारे में आपको बता रहा हूँ। आशा करता हूँ आपके भी यह ज़रूर काम आएगा। Truecaller Bot: यह bot एकदम similar Truecaller app की तरह है जिसमे आप कोई भी नंबर की पूरी details निकाल सकते है जैसे Name,Location,Operator, etc. 

पर टेलीग्राम के इस bot से आप बिना लॉग-इन किए बिना किसी के भी मोबाइल नंबर की सारी details निकाल सकते है, कि वह नंबर किसके नाम पर रजिस्टर है। जैसे हम ट्रूकॉलर ऐप या उसकी वेबसाइट में करते हैं। लेकिन वहाँ पर लॉग-इन करना पड़ता है तभी आप सारी information निकाल सकते। 

लेकिन टेलीग्राम के इस बॉट में बिना लॉग-इन किए हम पूरी जानकारी निकाल सकते हैं। मैंने नीचे link दिया है जिस पर क्लिक करके इस bot को इस्तेमाल कर सकते है और वहां वह नंबर डाल दें जिसके बारे में आपको पता करना चाहते है। हालांकि कभी-कभी ज्यादा विजिटर्स होने के कारण सर्वर प्रॉब्लम भी आती है। इसलिए थोड़ा इंतज़ार करके फिर से try कर सकते है। 

Truecaller Bot

3. Dropmail.me 

दोस्तों अगर आप कोई भी वेबसाइट पर visit करते है जिसमे आपको अपनी email id  से login करने को बोलते है और आप अपनी personal email id share नहीं करना चाहते तो यह bot आपके बहुत काम आ सकता है
दोस्तों इस bot की मदत से आप temporary Email ID Generate कर सकते है और उसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है। 

अगर आप सोच रहे इसका इस्तेमाल करके OTP बगैरा मिल जायेगा तो ऐसा नहीं है इसका इस्तेमाल आप सिर्फ किसी को email भेजने के लिए ही कर सकते है। 

Dropmail.me

4.  All Saver Bot 

दोस्तों कभी कभी क्या होता है आप Facebook, Instagram या YouTube में कोई वीडियो देख रहे होते है और आपको वह वीडियो आपको अच्छी लग जाती है और आप उसको डाउनलोड करना चाहते हैं। 

तो यह टेलीग्राम bot आपकी समस्या का हल कर सकता है।  All Saver Bot की मदद से आप इन प्लेटफार्म के वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। मैंने इस bot का लिंक नीचे डाल दिया है जिसपे क्लिक करके आप उस बॉट पर जाकर उस वीडियो का लिंक को डाल दें जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं। वह अपने आप वीडियो वहां दिखाई देने लगेगा और डाउनलोड पर क्लिक करके वीडियो को अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं।

All Saver Bot


5. Spotify Bot

दोस्तों अगर आप Music सुनने के बहुत शौकीन है और offiline Music सुनना चाहते है तो यह Telegram Bot आपके बहुत काम आ सकता है।
अगर आप Spotify app को इस्तेमाल करते है song सुनने के लिए तो आप इस Bot की मदद से कोई भी Song को डाउनलोड कर सकते है और offline music का आनंद उठा सकते है। 

 मेने इस bot का लिंक नीचे दिया है उस पर क्लिक करके आप इस bot का इस्तेमाल कर सकते है। बस आपको जो song को डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक इसमें डालना है और फिर यह आपको automatic song दे देगा फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते है। 

Spotify Bot  

Conclusion:

दोस्तों आशा करता हूँ आपको ये 5 Best Telegram Bot पसंद आये होंगे। और आप भी इसका इस्तेमाल करके अपनी ज़िन्दगी को आसान बना सकते है।  अगर आपको इस से related कुछ भी question है तो comment में अपना सवाल लिख कर भेजे। में उसका जवाब ज़रूर दूंगा।

Thank You !!


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url