10 Best AI Useful Website in Hindi

दोस्तों आजकल टेक्नोलॉजी के दौर में सब काम अब AI (Artificial Intelligence) करके दे देता है जिस से आपका बहुत समय बच जाता है और कुछ मिनटों में आपका सारा काम हो जाता है। में आपकी और भी ज़िन्दगी आसान करने वाला हु क्यों कि दोस्तों आपको इस ब्लॉग में बताउगा ऐसे 10 Best AI Useful Website के बारे में जिनको इस्तेमाल करके आपको ज़रा भी विस्वास नहीं होगा कि ये इतना फ़ास्ट काम करता है। सबसे पहले में आपको बता दु की ये AI होता क्या है ?

18+ Video

10 Best AI Useful Website in Hindi

What is AI? AI क्या होता है ?

AI का पूर्ण नाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, जो कंप्यूटर सिस्टमों के विकास को दर्शाता है जो आमतौर पर मानव बुद्धि की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए होते हैं, जैसे कि दृष्टि प्रतिक्रिया, भाषा पहचान, निर्णय लेना, और प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण। AI सिस्टमों का विकास कई तकनीकों का उपयोग करके किया जा सकता है, जैसे मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, और न्यूरल नेटवर्क, आदि। AI का अनेक उपयोग हैं, जैसे स्वयं चलने वाली कारें, चिकित्सा निदान, धोखाधड़ी का पता लगाना, भाषा अनुवाद, और वर्चुअल सहायक आदि। AI का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है, और कई विशेषज्ञ मानते हैं कि यह आने वाले वर्षों में हमारे जीवन के कई पहलुओं को क्रांतिकारी रूप से बदलने की संभावना रखता है।

तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के में आपको 10 AI Useful Website के बारे में पूरी तरह से बताने की कोशिश करूँगा। 

1. Things Translator 

दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सारी AI वेबसाइट उपलब्ध है परन्तु कुछ ऐसी है जो आपके रोज़ मर्रा ज़िंदगी में बहुत काम आ सकती है। Things Translator भी एक तरह से आपकी डेली लाइफ को आसान बना सकता है। इसके बारे में बताने के लिए दोस्तों में आपको एक उदहारण के रूप में बताता हूँ। 

मान लो आप कोई ऐसे देश में गए जहा आपको वहां की भाषा नहीं आती और कुछ सामन लेना हो तो उसे क्या बोलते है यह नहीं पता हो, तभी यह टूल आपके बहुत काम आएगा। अगर आपको पानी की बोतल लेनी है तो उसका फोटो क्लिक करके थिंग्स ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करके उस भाषा में उसका मतलब आ जायेगा। 

फीचर्स :

  • चीज़ो को ट्रांसलेट करके नाम बता देता है। 
  • कोई भी चीज़ का नाम पता कर सकता है। 
  • गूगल मशीन का इस्तेमाल करता। 

2. HotPot.Ai

दोस्तों hotpot.ai एक ऐसी AI वेबसाइट है जहा पर आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जायेगे जो कि आपके रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बहुत काम आ सकती है। जैसे की इसमें आप graphics बना सकते। 
इसमें आपको बहुत से टेम्पलेट्स मिल जाएगी जिसका इस्तेमाल आप mockups, social media posts, marketing images, app icons, और दूसरे कई काम में इस्तेमाल कर सकते है। 

मुझे इस वेबसाइट का सबसे मस्त और मज़ेदार फीचर्स AI Art Generator बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इस टूल से आप कुछ भी लिख के उसकी चीज़ की फोटो generate करवा सकते है। जैसे की अपने लिखा "A Girl with Car " तो यह आपको उसकी इमेज generate करके दे देगा। 

फीचर्स :

  • कोई भी फोटो Generate कर सकता। 
  • Object Remove कर सकता है। 
  • फोटो से Background रिमूव कर सकता है। 

 3. Chat GPT :

दोस्तों चैट gpt के बारे में आपको सब कुछ पहले से ही पता होगा। यह एक AI टूल है जो की Open Ai द्वारा बनाया गया है। यह लार्ज स्केल पर इस्तेमाल किया जाता है। ChatGPT एक Natural Language Processing (NLP) सिस्टम है जो OpenAI द्वारा विकसित किया गया है। यह एक भाषा मॉडल है जो भाषा के साथ संबंधित कई कार्यों को करने के लिए इस्तेमाल होता है, जैसे कि कोई भी प्रसन का उत्तर देना, भाषा का अनुवाद करना आदि। 

ChatGPT की एक विशेषता यह है कि यह आपको Text based response देता है वो भी हमारी भाषा में। भाषा मॉडल आपको निबंध तैयार करने और ईमेल लिखने और कोडिंग जैसे कार्यों में सहायता कर सकता है। यह आपको  वेबसाइट  लिख   के दे सकता है। 

फीचर्स :

चैटजीपीटी (ChatGPT) के कुछ मुख्य फीचर्स हैं:

  • भाषा समझना: चैटजीपीटी भाषा को समझता है और उसके आधार पर सही जवाब देता है।
  • कोई भी प्रसन का उत्तर अच्छा और सही देता है। 
  • अनुवाद: यह विभिन्न भाषाओं के बीच अनुवाद करता है।

4. Magic Eraser:

दोस्तों यह AI वेबसाइट भी कमाल की है जो आपके डेली लाइफ में काम आ सकती है। इस AI टूल से आप कोई भी फोटो में से आसानी से बस कुछ सेकण्ड में बैकग्राउंड हटा सकते है। बस अपनी फ़ोटो अपलोड करें और पेंटब्रश टूल का उपयोग करके चुनें कि आप फोटो में से  किन हिस्सों को हटाना चाहते हैं। दोस्तों आपकी इमेज के आधार पर फोटो का रिजल्ट कुछ ऊपर नीचे हो सकता है। यह एआई टूल तस्वीरो में से किसी भी बस्तुए को हटाने में काफ़ी सक्षम है। 

आप मैजिक स्टूडियो वेबसाइट पर मैजिक इरेज़र का उपयोग कर सकते हैं, टूल को खोजने के लिए आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है। मैजिक स्टूडियो में एक एआई Image जनरेटर भी है जो आपको कुछ आश्चर्यजनक प्रोफ़ाइल फोटो दे  सकता है।  यह AI वेबसाइट फोटोग्राफर या एडिटर हुए उनके लिए काफ़ी लाभदायक है। और इसका इस्तेमाल करके आप अपना काफी समय बचा सकते है। 

यह वेबसाइट एकदम फ्री है तो आपको एक रूपये भी खर्च करने की ज़रूरत नहीं है कोई भी टूल का इस्तेमाल करने के लिए और ना ही इसमें आपको खाता बनाने की ज़रूरत है। 


फीचर्स :
  • कोई भी फोटो से background remove कर देता है। 
  • कोई भी AI Image Generate करके देता है। 
  • Logo भी बनवा सकते है। 

5. RunwayML

दोस्तों तो यह पाँचवी AI useful website है जिसका नाम है RunwayML जो की आपके बहुत काम आ सकती है अगर आप वीडियो एडिटर हो या फिर कोई भी इसका इस्तेमाल करके आसानी से वीडियो में किसी भी object को हटा सकते है। 

इस ऐआई टूल की मदत से आप वीडियो एडिट कर सकते है। ना कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की जरुरत बस इस वेबसाइट पर सिम्पली विजिट करो और  वीडियो एडिटिंग टूल को इस्तेमाल करो। अगर आप कोई भी image को text में करना चाहते है तो फिर Image to Text टूल का इस्तेमाल करके कोई भी फोटो को टेक्स्ट में कर देगा।

फीचर्स :

  • Remove कोई भी unwanted object वीडियो में से। 
  • Image to Text करता है। 
  • Text to Image करके देता है। 

6. RoomGPT

दोस्तों अगर आप भी अपने रूम या घर का इंटीरियर डिज़ाइन करवाने की सोच रहे और लाखो रूपये खर्च नहीं करना चाहते है कमरे के इंटीरियर डिज़ाइन के लिए तो यह AI टूल वेबसाइट आपके रूम के interior design करने में मदत करता है। 

बस आपको अपने कमरे की फोटो खींच के इस वेबसाइट पर अपलोड कर देनी है और फिर कुछ ही सेकण्ड्स में आपके रूम को analyz करके आपके कमरे का इंटीरियर डिज़ाइन करके दे देगा। आपको इसमें आपके रूम के लिए अनेको डिज़ाइन मिल जाएगी जो भी आपको पसंद आये उसी को अपने रूम में करवा सकते है। 

यह आपके पैसे और समय दोनों बचाएगी। डिज़ाइनर इसी काम के लिए आपसे लाखो रूपये ले लेते है पर इस best Ai useful website पर आपका काम फ्री में हो जायेगा। 

फीचर्स :

  • रूम की Interior Design करके देता है। 
  • एक दम फ्री टूल है इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए। 
  • Redesign कर सकते अपने रूम को। 

7. Replicate

दोस्तों यह ऐआई टूल वेबसाइट आपके बहुत काम आ सकती है, अगर आपके पास आपकी कोई भी धुंधली या ख़राब सी फोटो है और उसको फिर से नयी जैसी बनाना चाहते है तो इस AI टूल का इस्तेमाल करके अपनी  Image restore कर सकती हो। 

इस AI की मदत से आप फोटो को टेक्स्ट में कर सकते है और Text to Image कर सकते है। और भी अलग अलग फीचर्स है जैसे वीडियो एडिटिंग कर सकते है। 

फीचर्स :

  • Text to Image 
  • Image to Text 
  • Image Restoration 
  • Super Resolution 
  • Video Editing 

8. ImgLarger 

दोस्तों यह AI वेबसाइट बहुत कमाल की है अगर आपको अपनी कोई भी फोटो को एडिट करना है automatic जैसे उसमे कुछ ब्राइटनेस, या कलर कंट्रास्ट ठीक करना है  फोटो को enhance करना है तो यह वेबसाइट आपकी फोटो को कुछ मिनट्स में पूरी फोटो को प्रोफेशनल टाइप फोटो बना के दे देगा। 

यह आपकी फोटो की quality को भी बढ़ा देगा और clearity लाएगा आपकी फोटो में जिस से फोटो एकदम नयी जैसी लगने लगेगी। इस ऐ आई वेबसाइट में अलग अलग टूल मिल जायेगे जो आपके फोटो को अच्छा बनाने में काम आ सकती है जैसी इमेज Diagnose, इमेज को शार्प कर देगा, कलर बदल देगा। कुल मिला के यह फोटो को ठीक करने में काम आता है। 

फीचर्स :

  • Object Remover
  • Background Remover
  • Image Enlarger
  • Photo Coloriser
  • Face Retouch etc.

9. Adobe Audio Enhancer

अगर आप भी बहार वीडियो बनाते हो जिस से आपकी आवाज़ साफ़ रिकॉर्ड नहीं होती बहुत ज्यादा बैकग्रॉउंड नॉइज़ आ जाती है जिस से पूरी वीडियो ख़राब हो जाती है। और आपको तो पता ही है की किसी भी वीडियो में आवाज़ कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। इसलिए यह AI टूल आपके बहुत काम आ सकता है। 

इस टूल की मदत से आपकी आवाज़ में से बैकग्राउंड नॉइज़ एक चुटकी में निकाल सकते है। बस आपको अपनी रिकार्डेड voice को अपलोड कर देना है और उसके बाद खुद आपकी आवाज़ से साड़ी background noise को निकाल देगा। 


फीचर्स :
  • Remove Background Noise from Audio 
  • Fix Microphone Issue 
  • Studio 

10. Supermeme.ai

नाम पड़ के ही आप समझ गए होंगे की किस लिए यह ai वेबसाइट है। दोस्तों आजकल Meme बहुत वायरल होती है और लोग बहुत पसंद भी करते है। इस AI टूल की मदत से आप कुछ मिनट्स में अच्छी और फनी meme बना सकते है और सोशल मीडिया पेज पर अपलोड कर सकते है। 

इस वेबसाइट पर जाके आपको जिस चीज़ पर meme बनानी है उसका नाम लिख देना है और यह टूल उस नाम से बहुत से funny meme बना के दे देगा, जो की बहुत हसी और मज़ेदार होती है। इसमें आपको मेमे टेम्पलेट्स भी मिल जाते है। 


फीचर्स :
  • Text to Meme
  • Meme Templates
  • Themed Meme
  • GIF Meme Creation


Conclusion:

दोस्तों आशा करता हूँ आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा जिसमे मेने ऐसे 10 Best AI Useful Website के बारे में बताया है जो की ओके डेली लाइफ में काम आ सकती है और आपकी लाइफ को आसान बना देगी। यह ब्लॉग को आपकी दोस्तों और परिवार में शेयर करो ताकि उन्हें भी पता चले ये best ai tool के बारे में। 
धन्यबाद !

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url