यूट्यूब वीडियो कैसे वायरल करे 2023-How to Viral Youtube Video in 2023

यूट्यूब वीडियो कैसे वायरल करे 2023 - How to Viral Youtube Video 2023

गूगल के बाद यूट्यूब एक ऐसी Website है जिस पर सबसे Millions में  लोग Visit करते हैं। YouTube एक वीडियो sharing प्लेटफार्म होने के कारण से यह पूरे world में बहुत लोकप्रिय है। वैसे आपने YouTube वीडियो  viral  के बारे में सुना ही  होगा और कैसे  एक चैनल वायरल होने के बाद famous हो जाते है। लकिन सबसे अच्छी बात यह है की आप भी अपनी यूट्यूब वीडियो  को वायरल करके यूट्यूब पर famous हो सकते है और लाखो पैसे कमा सकते है। 


यूट्यूब वीडियो कैसे वायरल करे 2023-How to Viral Youtube Video in 2023


आप अपने यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा engagement प्राप्त करने के लिए YouTube View खरीद सकते हैं। खैर, organic view आना इसकी अलग ही बात है। इसलिए इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ कमाल की टिप्स बताऊंगा  जिस से आप अपनी  YouTube वीडियो को  बहुत जल्दी से वायरल कर सकते है।

यूट्यूब वीडियो वायरल करने के लिए ये निम्न बातो का ध्यान रखे -

1. Create a unique video ( वीडियो हटके बनाये )

वीडियो बनाते समय आपको ऐसी वीडियो बनानी पड़ेगी जो वायरल हो सके, और उसके लिए आपको सबसे हटकर सोचना पड़ेगा। आपने देखा होगा कि केवल एक वीडियो वायरल होता है, और फिर सब लोग उसी Trend को फॉलो करने लगते है और वीडियो बनाना चालू कर देते है। 

Unique Content  का मतलब ये नहीं की सिर्फ नया theme या  विषय हो, बल्कि high quality content भी हो। Boring type content कभी viral नहीं होती  इसलिए original खुद का content create करो। अगर आप एक Marketer हो, तो कुछ नया सोचें और अपने चैनल पर अलग अलग experiment करो। हो सकता है कि यह वायरल हो जाए, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो उम्मीद मत खोइए। आपके पास  और भी सैकड़ों मौके आएंगे क्या पता कब आपकी किस्मत चमक जाए और वीडियो वायरल हो जाए। 


2. Play on emotions ( लोगों के इमोशन के साथ खेले )

लगभग सभी वायरल YouTube वीडियो हमेशा viewers के साथ emotional  कनेक्शन रखते हैं, चाहे वह दुखद हो, खुश हो, मोटिवेशनल  हो, आदि। यही कारण है कि अपने YouTube वीडियो में भावनाओं को जोड़ना नए लोगो तक पहुंचने का एक शानदार तरीका है। यह आपके पिछले वीडियो पर आपके अधिक YouTube subscriber और view भी लाएगा।

अपनी वीडियो में emotional लाना है तो आपको story telling टाइप वीडियो बनानी होगी। जब लोगों को लगेगा कि आपका वीडियो उनकी भावनाओं से relate कर रहा है, तो वे इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी share करेंगे।

मान लीजिए कि आप एक ब्रांड हैं जो womens products को बेचता है, तो ऐसी items बनाना है जो womens को अच्छा लगे और उन्हें थोड़ा अमीरो वाली feelings आये, यह एक अच्छी मार्केटिंग रणनीति है। वैसे अगर आप कोई भी controversy फ़स गए , तो बेहद सावधान रहें क्योंकि यह आपकी ब्रांड की image को  नुकसान पहुंचा सकता है।

3. Promote with Other Youtube Channel ( दूसरे चैनल को बोले प्रमोट के लिए ) 

दोस्तों अपने यूट्यूब वीडियो को viral  करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप ब्रैंड्स से contact करे जिसके पहले से ही बहुत followers हो और फिर उन्हें अपनी वीडियोस को प्रमोट करने के लिए बोले। यह एक चौंकाने वाला हो सकता है, लेकिन इस से वे आपके channel  के बारे में बता कर अपनी audience को  आपके channel पर भेज सकते और आपकी वीडियो को बता सकते है जिस से आपकी वीडियो प्रमोट होगी और ढेर सारे view और subscribers  भी आएंगे आपके channel पर। 

अगर आप अपनी videos को promote करना चाहते तो आप ये भी कर सकते है बस आपको कोई ब्रांड को promotion के लिए बोलना होगा जिस से वह आपको subscribers और साथ में views भी लाके देगा। 

अगर कोई आपके  Content को अपने सोशल मीडिया पर बढ़ावा देता है, तो यह आपकी भी जिम्मेदारी है कि आप भी उनके लिए भी ऐसा ही करें। यह आपको अपने Compititors के साथ अच्छे relation बनाने में मदद करेगा जिससे आपकी ब्रांड की reputation में सुधार आएगा। 


4. Find your target audience ( अपनी सही ऑडियंस ढूढे )

आप मनोरंजन के उद्देश के लिए YouTube वीडियो बना रहे हों या फिर डिजिटल मार्केटिंग से तालुक रखते हो वीडिय। अपने टारगेट ऑडियंस को खोजना आवश्यक है।आपकी target ऑडियंस वे हैं जो आपके वीडियो देखना पसंद करती है  और आपको Subscribe करते है और आपके प्रोडक्ट्स खरीदते  हैं। 

अब आप सोच रहे होंगे कि Youtube पर वायरल होने के लिए आप सभी को अपना वीडियो देखने की आवश्यकता है, वैसे तो यही target है परन्तु ऐसा ज़रूरी नहीं है शुरू में।

आपके टारगेट ऑडियंस आपके वीडियो को देखने वाले और अपने साथियों के साथ share करने वाले पहले लोग होंगे। तो आप अपने टारगेट  ऑडियंस को  कैसे ढूंढते हैं?

अपने टारगेट ऑडियंस को खोजने का सबसे आसान तरीका अपने YouTube analytics के माध्यम से जाना है। वहां, आप ठीक से देख सकते हैं कि कौन आपके वीडियो देख रहा है और  साथ सबसे अधिक जुड़ रहा है। यह एक अच्छा उपकरण है जो आपको यह जानने में मदद कर सकता है कि लोग आपके वीडियो को कितने समय से देख रहे हैं, वे कितने साल के हैं, उनका लिंग, वे कहाँ से हैं, आदि। तो, अब आप जानते हैं, वे आपके लक्षित दर्शक हैं।


5.Share on Social Media Platforms (सोशल मीडिया पर शेयर करो)

एक बार जब आप YouTube पर अपना वीडियो पोस्ट कर देते हैं, तो यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप इसे अपने सोशल मीडिया platforms  पर भी share करें और लोग वीडियो को देखे अगर आपके पास अच्छी फैन फॉलोइंग है तो आप अपने वीडियो को आराम से वायरल कर सकते है। 

आप अपने वीडियो को अपने सोशल मीडिआ हैंडल जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक ,ट्विटर अदि पर ज़रूर share करे ताकि आपके फ्रेंड्स या आपके subscriber आपकी वीडियो देख सके।  यह आपके YouTube चैनल को grow करने में मदद करेगा और आपको अपनी वीडियो पर ज्यादा viewers और subscribers बढ़ाने में हेल्प करेगा। 


6. Find the right keywords ( सही कीवर्ड खोजे )

ब्लॉग आर्टिकल लिखने के लिए Keywords की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। और इसी तरह YouTube पर भी आपको यूट्यूब कीवर्ड  की आवश्यकता होती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, keyword से आपके blogs या youtube videos गूगल या youtube पर टॉप पर रैंक करते है जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो पर आते है। 

आपको अपनी वीडियो में कीवर्ड add करने के लिए सबसे अच्छा स्थान वीडियो के title, discription या tags में add करना। ब्रांड्स से मिलती जुलती वीडियो बनाये ताकि उनकी ऑडियंस भी आपके videos को देखे। 

डिजिटल मार्केटिंग में बिना Keywords के कुछ भी संभव नहीं है। यहां तक ​​कि Images  के प्रमोशन के लिए भी कीवर्ड की आवश्यकता होती है, और यहां आपको एक YouTube वीडियो वायरल करना होगा। तो, कीवर्ड निश्चित रूप से सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक हैं।

7. Create quality content ( जानकारी-दायक कंटेंट बनाये )

जैसा कि पहले मेने बताया था, केवल वही वीडियो वायरल होती हैं जिनमें पोटेंशियल होती है। दूसरे शब्दों में, यदि आपके वीडियो में अच्छा content है, तभी यह ज़्यदा से ज्यादा engagement प्राप्त कर के दे सकता है और YouTube पर वायरल हो सकेगा।

सबसे पहले, यह निश्चय कर ले कि आपका  कंटेंट ब्रांड से मिलता जुलता है या नहीं, यदि ऐसा नहीं है, तो आपके target ऑडियंस आपके चैनल को unsubscribe कर देगी। दूसरी बात, आपको अपने कंटेंट की video quality ठीक रखनी है, Audio quality हमेशा साफ़ रखनी है, आपको अपनी भाषा ठीक से बोलनी है, ताकि viewers आपकी वीडियो को देख के कुछ सीख के जाये और बोर ना हो। 


8. Creat Youtube Shorts Video ( शॉर्ट्स वीडियो बनाये )

दोस्तों अगर आपको अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल करनी है तो आपको अपनी वीडियो की length कम से काम 15 -30 सेकंड रखो तभी आपकी वीडियो जल्दी वायरल हो सकती है। वैसे आप वीडियो की लेंथ 1 मिनट से पहले की रख सकते है। 

शॉर्ट्स वीडियो वायरल करने के लिए स्टार्ट में ही कुछ ऐसा सस्पेंस बनाओ ताकि viewer आपकी वीडियो को ज़्यदा देर तक देखे और इस से आपकी वीडियो की इंगेजमेंट बढ़ेगी और वायरल होगी वीडियो। 

9. Creat eye-catching Thumbnail  ( आकर्षक thumbnail बनाये )

ये तो पता ही होगा की जो दिखता है वही बिचता है। ऐसे ही यूट्यूब पर होता है , अगर आपकी वीडियो का थंबनेल eye-catchy हो जिस से लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाये और आपकी वीडियो पर क्लिक करके देख ले। 
इसलिए दोस्तों आपको अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए एकदम आकर्षक थंबनेल बनाये जिस से लोग आपकी वीडियो स्किप ना करे और पूरी वीडियो देखे। इस से आपकी वीडियो वायरल होने के चांस बड़ जाते है। 


Conclusion:-

YouTube डिजिटल मार्केटिंग के सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म में से एक है और अगर आप इस पर राज करते हैं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। YouTube पर वायरल सामग्री बनाना उतना कठिन नहीं है जितना लगता है, लेकिन इसके लिए समर्पण और प्रामाणिकता की आवश्यकता होती है। अब आप अपने YouTube वीडियो को वायरल करने की रणनीति जान गए हैं। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं?


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url