Cheap Domain Website You should Know
अगर आप सस्ता या cheap domain खरीदने का सोच रहे तो में आपको बताऊंगा ऐसी 5 डोमेन रजिस्टर वेबसाइट जिसमे आप चीप डोमेन खरीद सकते है। अपनी वेबसाइट का नाम choose करने के बाद दूसरी चीज़ जो आपको करनी है वो है डोमेन registerer सेलेक्ट करना।
डोमेन रजिस्टर करना कोई मुश्किल काम नहीं है ये कोई भी कर सकता है आसानी से। डोमेन नाम एक यूनिक address होता है आपकी वेबसाइट का जिस से लोग साइट पर विजिट करते है। बिना एड्रेस के कोई अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच सकता। उसी तरह वेबसाइट के लिए डोमेन नाम रजिस्टर करना अति आवश्यक है ताकि आपके साइट एड्रेस से लोग विजिट कर सके।
डोमेन रजिस्टर का काम सिर्फ टेक्निकल चीज़े सँभालने का काम है। बेशक आपको अपनी sites की फाइल को स्टोर करने के लिए Web Hosting की ज़रूरत तो पड़ेगी ही। आपको इंटरनेट पर अनेको cheap domain buy करने वाली वेबसाइट मिल जाएगी। हालाँकि यह सिर्फ सस्ती डोमेन मिल जाने की बात नहीं है आपको इसमें ये भी देखना है की कितनी आसानी से सेटअप कर सकते है। और साथ ही साथ कैसे सपोर्ट सिस्टम मिलता।
इस ब्लॉग के माध्यम से हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कवर करेंगे जो आपको डोमेन रजिस्टर चॉइस करने में मदत करेगी। साथ ही साथ हम कुछ comparision भी करेंगे अलग अलग डोमेन प्रोवाइडर से।
Domain खरीदने से पहले कुछ बाते ध्यान में रखे
दोस्तों सारे domain registers एक जैसे नहीं होते। कोई Pricing कम देता तो सर्विस खराब देते या फिर कोई Pricing जयदा देता तो सर्विस अच्छी देता। यही सब बाते आपको ध्यान रखनी है डोमेन buy करने के दौरान। यही चीज़े Webhosting लेते समय भी याद रखनी चाहिए। आप एक डोमेन रजिस्ट्रार ढूंढ सकते हैं जो आपको वह दे रहा है जिसकी आपको आवश्यकता है। इसलिए डोमेन रजिस्ट्रार चुनते समय आप इन कुछ इम्पोर्टेन्ट बातो का ध्यान रखना चाहिए।
1. Price
2. Support
3. Privacy
1. Price
आपको इंटरनेट पर बहुत सी चीप डोमिन रजिस्टर वेबसाइट मिल जाएगी पर हर एक रजिस्टर का अलग अलग price पर देते है। अगर आपकी किस्मत होगी तो आपको इसमें डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसलिए जब भी कोई चीप डोमेन buy करते हो तो price comparision करना चाहिए।
ये अलग बात है की Price आगे पीछे होता रहेगा ये चीज़ आपके डोमेन नाम पर निर्भर करता है। अगर आपका डोमिन नाम प्रीमियम और कूल दिखने में हो तो इसका cost ज़्यदा पड़ सकता है और ये डोमेन SEO purpose में भी काम आता है।
आपको डोमिन buy करने से पहले ये चीज़ का भी ध्यान रखना पड़ेगा कही डोमिन रजिस्टर आपसे कुछ hidden charges तो नहीं ले रहा।
2. Support
दोस्तों अगर आपके पास डोमिन है और उसमे कभी टेक्निकल issue आ गए तो ये आम बात है। इसलिए आपको यह चीज़ भी ध्यान में रखनी है की डोमेन रजिस्टर आपको 24x7 technical support दे रहे है की नहीं।
3. Privacy
दोस्तों जब भी हम पहली बार अपनी वेबसाइट को रजिस्टर कराते है तो अपनी contact जानकारी देते है site वयवस्थापक के लिए। यह जानकारी whois के डेटाबेस में डालनी होती है। यह ICANN की आवश्कता है। यह महत्वपूर्ण जानकारी रजिस्टर के पास होती है और इसे का फयदा Hackers लोग उठा लेते और आपकी वेबसाइट को हैक कर लेते।
आप पाएंगे कि डोमेन रजिस्ट्रार ICANN के साथ Whois Privacy देते है अपने कस्टमर्स को । कुछ लोग यह सेवा तब तक निःशुल्क प्रदान करते हैं जब तक आप अपनी साइट उनके पास रखते हैं। अन्य इसे पहले वर्ष मुफ्त प्रदान करेंगे और बाद में इसके लिए शुल्क लेंगे। कुछ इसे कीमत के लिए ऐड-ऑन सेवा के रूप में मानते हैं।
Top 5 सस्ते डोमेन (Register) वेबसाइट
1. BigRock
दोस्तों बिगरॉक आपको वेबहोस्टिंग और डोमेन रजिस्टर करने की सेवा देता है,काफी सस्ता plans और डिस्काउंट के साथ देता है। यह एक पूरी वेबसाइट सोलुअशन है जिसमे आप कुछ भी buy कर सकते है। जैसे hsoting plans basic से लेकर advance तक और चीप डोमेन रजिस्टर भी कर सकते। यह एक famous डोमेन रजिस्टर वेबसाइट है और trusted भी जिसमे आप बेझिजक अपना डोमेन रजिस्टर करवा सकते हो।
अभी इस Indendence Day पर यह काफी सस्ता डोमेन दे रहा है और वो भी premium (.in) (.co.in) जैसे डोमेन। इसलिए जल्दी से जल्दी यह ऑफर grab करलो।
2. NameCheap
Namecheap बहुत ही अनेक लाभ देता हैअपने कस्टमर्स को जो की यह eye catchy होता है डोमेन buy करने के दौरान। सबसे पहला benifit इसके नाम में ही है cheap यानि चीप डोमेन देता है। अगर अप्प पहली बार खरीद रहे या biggerner हो तोह यह डोमेन रजिस्टर सबसे बढ़िया है। यह आपको cheap डोमेन के साथ Privacy protection भी देता जो की आपकी Whois Information को Hide करता है और यह आपको बिलकुल फ्री में मिलेगा।- कोई भी आपकी Whois जानकारी तक नहीं पहुंच सकता है। यह आपकी वेबसाइट और उसके DNS की सुरक्षा के लिए DNSSEC भी प्रदान करता है।
दोस्तों namecheap आपको प्रोफेशनल Email address देता पर यह सिर्फ 2 मंथ के लिए देता trial के लिए उसके बाद आपको pay करना होगा तभी यह service का फायदा उठा सकते है। सब्सि अच्छी चीज़ इसमें आपको फ़ोन Support नहीं मिलता पर आपको इसमें live chat सपोर्ट मिलता 24x7 अगर आपको कुछ issue है डोमेन के regarding.
3. Ionos
Ionos सस्ते डोमेन नामों का सबसे अच्छा रेजिस्टरर नहीं है, लेकिन ये बहुत सारे डोमेन रजिस्टर की तुलना में अधिक अच्छा हैं। यह पहले साल के लिए सस्ता डोमेन देता है फिर renew के टाइम price बड़ा देता है। Ionos आपको मुफ्त मे Whois प्राइवेसी सुरक्षा भी देता है और लसल Certificate फ्री में देता है, इसमें डोमेन पंजीकरण प्रक्रिया बिलकुल सरल और आसान है आपको ज़्यदा कुछ नहीं करना।
कई अन्य सेवाओं के साथ, Ionos आपकी साइट को थर्ड पार्टी होस्टिंग पैकेज के साथ अतिरिक्त सेवा प्रदान प्रयास करता है। यह आपको ऑनलाइन चैट सिस्टम और फ़ोन सपोर्ट देते है।
4. Buy Google Domain
दोस्तों गूगल डोमेन आपको अच्छी सर्विस देता है जैसे उसके प्रोडक्ट्स में होता है। गूगल को choose करना कोई गलत decision नहीं है आपका। इसका यूजर इंटरफरेन्स सबसे आसान और सरल होता है तो कुछ दिक्कत नहीं आती सेटअप करने के दौरान। आप अपने डोमेन को easly मैनेज कर सकते है। अगर दूसरे डोमेन रजिस्टर से compare करे तो यह काफी हद्द तक अच्छा ऑप्शन है एक नया डोमेन खरीदने के लिए।
जैसे दूसरे डोमेन रजिस्टर डोमेन रिन्यूअल के समय अपना price बड़ा देते पर गूगल अपने charges same रखता है यह सबसे अच्छी बात है इसकी।
आपकी साइट गूगल क्लाउड DNS पर सेव होगी तो आप समझ सकते कितने सेफ और सिक्योर रहेगी आपकी website . इसमें भी आपको फ्री में whois information सिक्योरिटी मिलती है जो की सेफ एंड सिक्योर रहती है गूगल के सर्वर पर।
5. Hostgator
होस्टगैटोर सबसे पुराना डोमेन रजिस्टर है और सालो से अपने कस्टमर्स का ट्रस्ट बनाये रखा है। होस्टगैटोर आपको webhosting देता है कम दाम में अगर आप होस्टिंग का plan खरीदते है तो इसके साथ आपको यह फ्री Domain देता है वो भी प्रीमियम डोमेन। अगर आप बिग्गेनेर हो तो आपको यह कूल discounted बहुत अच्छे लगेंगे।
मैंने अनेको डोमेन और होस्टिंग रजिस्टर को रिव्यु करके देखा है होस्टगैटोर में डिस्काउंटेड रेट पर एक साल के लिए बहुत सस्ता प्लान प्रोवाइड करते है।
Hostgator अपने customers के लिए support ऑप्शन भी देता है किसको डोमेन या होस्टिंग से रिलेटेड कुछ भी issue face कर रहे हो। हालाँकि इसके डोमेन प्राइस थोड़े हाई है दूसरे डोमेन रजिस्टर से पर यह आपको यही प्राइस में डोमेन locking और प्राइवेसी facility देता है।
Hostgator अपने नए कस्टमर्स को 45 days की moneyback Gurantees भी देता है अगर आपको उनकी सर्विस पसंद नहीं आ रही तो आप 45 दिन के अंदर इसको बापस कर सकते है और अपना पूरा पैसे refund मांग सकते है।
6. Domain
दोस्तों यह वेबसाइट specially डोमेन रजिस्टर के लिए है। ऐसा नहीं की इसमें आपको होस्टिंग नहीं मिलेगी, यह डोमेन के साथ होस्टिंग भी देते है। यह एक ऑप्शन हो सकता है आपके लिए अगर आपकी वेबसाइट की neche छोटी हो। ये वेबहोस्टिंग देते है DIY वेबसाइट बिल्डर इंटरफरेन्स के easy to use के साथ।
पहले साल के लिए यह आपको cheap डोमेन देता है फिर रिन्यूअल के समय कुछ chrges बड़के देता है तो आपको इसमें से choose करना है कोनसे डोमेन रजिस्टर अपनी साइट को रजिस्टर करना है।
Domain.com अपने कस्टमर्स को फोन सपोर्ट और chat with us की फैसिलिटी देती है अगर कुछ समस्या होती है डोमेन या फिर होस्टिंग के regarding .
Conclusion-
दोस्तों आशा करता हूँ आपको यह cheap डोमेन रजिस्टर वेबसाइट के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा और में जनता हू अपने decision ले लिया होगा की किस डोमेन रजिस्टर से अपना डोमेन buy करना है। अगर आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगी हो तो ज़रूर अपने दोस्तों में शेयर करे।