Android से iPhone में file कैसे ट्रांसफर करे
Transfer Data from Android to iPhone | Android से iPhone में डाटा कैसे ट्रांसफर करे
क्या आप नया या पुराना iPhone खरीद रहे हो या खरीदने वाले हो। तो हम यह चीज़ हमेशा करते की पुराने फ़ोन से अपने नए फ़ोन में सारा Data, files, Photo,video इत्यादि को transfer करते है। लकिन आप Android फ़ोन तो खरीद नहीं रहे, यह है iPhone जिसमे इतना आसान नहीं है फाइल्स को ट्रांसफर करना जितना एंड्राइड फ़ोन में होता है। परन्तु आप इसकी चिंता ना करे इस ब्लॉग आर्टिकल के माध्यम से आप सब सीख जाओगे कैसे आप खुद अपने old phone का data या फाइल को अपने iOs device में आसानी से ट्रांसफर कर पाओगे।
Transfer Data from Android to iPhone
बहुत लोग iPhone खरीद तो लेते है पर उसमे अपने पुराने फ़ोन की फाइल्स फोटो वीडियो को ट्रांसफर नहीं कर पाते और परेशान हो जाते जैसे आप हो गए इसलिए आप मेरे वेबसाइट पर आये और सोल्युशन ढूढ़ने आये। आपको बता दे की आप एकदम सही जगह आये है यहाँ आपकी प्रॉब्लम का solution मेने बिस्तार में समझाया है तो आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े।
1. Transfer file, Photo, Video from Computer to iPhone
दोस्तों आपने iPhone तो ले लिया पर अब समझ नहीं आ रहा कैसे अपनी फोटो, वीडियो, फाइल्स को कंप्यूटर से अपने नए iPhone में कैसे ट्रांसफर करे। अपनी फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए वही पुराना तरीका है अपने डाटा केबल से अपनी फाइल को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे।
दूसरा तरीका यह की आप सॉफ्टवेयर की मदत से भी अपनी फाइल्स को ट्रांसफर कर सकते है।Filmora Dr.Fone और Share Karo सॉफ्टवेयर की मदत से आप अपने कंप्यूटर से iPhone में data ट्रांसफर कर सकते है।
2. Transfer file from Android to iPhone
हालाँकि दोस्तों एंड्राइड से iphone में फाइल ट्रांसफर करने के अनेक तरीके है परन्तु में आपको सबसे सरल और आसान तरीके बता रहा हूँ। जिस तरह से हम Shareit का इस्तेमाल करके एक फ़ोन से दूसरे में फाइल या म्यूजिक ट्रांसफर करते है उसी तरह Sharekaro App का इस्तेमाल करके आप Android से iPhone में ट्रांसफर कर सकते है।
ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपने दोनों फ़ोन में यह app को इनस्टॉल कर लेना है फिर अपने दोनों फ़ोन को कनेक्ट करके कोई भी डाटा को शेयर कर सकते है।
3. Share Data from iPhone to Android
दोस्तों डाटा शेयर करने के अनेक तरीके होते है Iphone से android में ट्रांसफर करने के पर में आपको एकदम सरल और आसान तरीका बताऊंगा। जिस तरह मेने ऊपर आपको Sharekaro App के बारे में बताया है उसी का इस्तेमाल करके आप चाहे तो iPhone से Android में या फिर एंड्राइड से iPhone में कोई भी डाटा को फ़ास्ट और आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे।
4. Transfer Data From iPhone to Computer
जिस तरह मैंने पहले नंबर पर बताया की कंप्यूटर से iphone में कैसे शेयर करे कोई भी डाटा उसी तरह अब आप अपने phone से भी कंप्यूटर में कोई भी music फोटो या कोई भी बड़ी से बड़ी फाइल को जल्दी से ट्रांसफर कर सकते है।
Sharekaro App को अपने Iphone और Computer में install करले फिर आप अपने phone app को खोल के share to PC पर क्लिक करे और Pc में दिया हुआ code को scan करे ताकि आपका फ़ोन कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाये।
Full Process to Transfer Data From Android to iPhone
क्या आप तैयार है एंड्राइड से ios में डाटा ट्रांसफर करने के लिए? अपने एंड्राइड डिवाइस से iphone में स्विच करने के लिए सबसे पहले Move to iOs app को install करले अपने एंड्राइड फ़ोन में।
- यह Process करने से पहले कुछ बाते ध्यान में रखे
- जाँच करे अपने एंड्राइड डिवाइस का WiFi चालू है या नहीं।
- अपने एंड्राइड और ios डिवाइस को चार्जिंग प्लग लगा ले।
- यह जाँच ले की आप जो फाइल अपने iphone में शेयर करेंगे वो ios में supportable है की नहीं।
- अगर आप अपने chrome browser के Bookmarks को भी ट्रांसफर करना चाहते तो अपने chrome को अपडेट करले।
1. सबसे पहले Move data From Android पर क्लिक करे
दोस्तों जब आप अपने नए ios डिवाइस को सेटअप करते है तब फ़ोन के app और डाटा को ज़रूर देख ले की अपने erase किया की नहीं अगर नहीं किया तो फिर से करले erase . अगर बिना erase किये डाटा को मूव करना चाहते तो मैन्युअली रूप से ट्रांसफर करे।
2. Move to iOs app को खोले
अपने Android डिवाइस पर, मूव टू आईओएस ऐप खोलें। यदि आपके पास मूव टू आईओएस ऐप नहीं है, तो आप अपने नए आईओएस डिवाइस पर क्यूआर कोड बटन को टैप कर सकते हैं और Google Play Store खोलने के लिए अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर कैमरे का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। जारी रखें पर टैप करें और दिखाई देने वाले नियमों और शर्तों को पढ़ें। जारी रखने के लिए, सहमत टैप करें।
3. Wait for a code
अपने ios डिवाइस में contineu पर क्लिक करे जब स्क्रीन पर दिखे Move to Android . फिर आपको इंतज़ार करना है 10 अंक का डिजिट कोड। अगर आपके फ़ोन में weak इंटरनेट का अलर्ट आता है तो उसे ignore कर दे।
4. कोड का इस्तेमाल करे
अगर आपको वो 10 डिजिट का कोड मिल जाता तो अपने एंड्राइड डिवाइस में पूरा कोड को डाले और टेम्पररी wifi से कनेक्ट करे।
5. टेम्पररी wifi से कनेक्ट करे
आपका ios device एक टेम्पररी wifi नेटवर्क बनाएगा। जब भी आपके एंड्राइड डिवाइस में पूछे तब आपको tap करना है कनेक्ट करने के लिए। यह आपके एंड्राइड डिवाइस में कनेक्ट कर देगा। फिर आपको इंतज़ार करना है Data ट्रांसफर की स्क्रीन आने तक।
6. Choose File to Share
अपने एंड्राइड डिवाइस में वो फाइल को सेलेक्ट करे जो आप शेयर करना चाहते है अपने ios डिवाइस में।फिर—भले ही आपका Android डिवाइस दिखाता है कि प्रक्रिया पूरी हो गई है—दोनों डिवाइसों को तब तक अकेला छोड़ दें जब तक कि आपके iOS डिवाइस पर दिखाई देने वाला लोडिंग बार समाप्त न हो जाए। अपने डिवाइस को एक-दूसरे के पास रखें और ट्रांसफ़र पूरा होने तक पावर में प्लग इन करें। ये सब प्रोसेस में टाइम लग सकता है।
7. अपने ios डिवाइस को Setup करो
अपने iOS डिवाइस पर लोडिंग बार खत्म होने के बाद, अपने Android डिवाइस पर Done पर टैप करें। फिर अपने आईओएस डिवाइस पर जारी रखें टैप करें और अपने आईओएस डिवाइस के लिए सेटअप समाप्त करने के लिए ऑनस्क्रीन चरणों का पालन करें
8. You are Done
सुनिश्चित करें कि आपकी सभी फाइल ट्रांसफर हो गई है। संगीत, पुस्तकों और PDF को मैन्युअल रूप से ट्रांसफर करने की आवश्यकता है।