Phone se Paise Kaise Kamaye? How to earn money using phone?


दोस्तों आजकल लोग इंटरनेट का सही फायदा उठा रहे और घर बैठे अपना खुद का  व्यापर चला रहे हैं, और घर में बैठे बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं। जबकि कुछ लोगो ने तो इसको फुल टाइम इनकम का जरिया भी बना लिया है।   

दोस्तों जैसा की आपको पता है इंटरनेट पर सिर्फ न्यूज़ पढ़ने या मनोरंजन या किसे से गपशप करने के लिए नहीं है। स्मार्टफोन का बढ़ते इस्तेमाल से लोगों के लिए कुछ मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करके अच्छी खासी कमाई करना आसान बना दिया है। आजकल लोग सबसे ज्यादा समय  इंटरनेट पर बिता रहे है।  इसी का फायदा उठा के लोग खुद का ऑनलाइन व्यापर चालू कर रहे है और अपने घरों में आसानी Online Earning कर रहे हैं। और इसी कारण से लोग ने इसे अपनी Fulltime जॉब के तौर पर काम कर रहे है। पर दोस्तों हमेशा याद रखे की अपनी personl detail को कही भी share ना करे आजकल बहुत सी fraud website है जो users के साथ fraud कर रही है उनकी Personal detail का गलत Use करती है।  तो सबसे पहले पूरी जानकारी निकाल ले फिर अपनी detail को share करे।

Phone se Paise Kaise Kamaye? How to earn money using phone?

हालांकि, यह हमेशा fraud नहीं होता है और मोबाइल पर कुछ ही मिनट खर्च करके आप सच में अच्छी कमाई कर सकते  है। Digital  की दुनिया में, हमारे स्मार्टफोन पर ढेर सारे ऐप हैं जो हमें Ads देखने पर  Pay करते है , Survey  करने या कुछ दुकानों में खरीदारी करने के लिए Pay करते हैं। वैसे तो ऐसे बहुत से एप्प मिल जायेगे आपको जो pay करते है पर उनपर भरोसा नहीं कर सकते की वो pay करेंगे ही इसीलिए, मैंने नीचे कुछ ऐसे 5  App और 5 वेबसाइट Share किये है जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे बस अपने फ़ोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके  online earning  कर सकते हैं।

5 Apps for Earning Money Online 

1. OneOneDay

दोस्तों तो जो पहला एप्प है जिसकी मदत से पैसे कमा सकते है वह है OneOneDay .यह एक हॉन्गकॉन्ग की ads टेक कंपनी है जो कि भारत में भी आयी है और अब हम भारतीय भी इसका फायदा उठा सकते है।  ये एक ऐसा App है जो अपने Users को ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अनेक तरीके देता है। इस एप्प का इस्तेमाल करके आप  Ads देख कर  revenue  generate कर सकते है। जब आप payment के लिए तैयार हो जायेगे, तो आप गिफ्ट कार्ड या नकद के लिए अपने rewards को redeem  सकते हैं। यह तुम्हारी मर्जी है कैसे आप अपने पैसे निकालना चाहते है। 

2. Paytunes

दोस्तों जो दूसरा एप्प  है उसका नाम है Paytunes . यह एक Android App  है जो फोन के Boring पुरानी  रिंगटोन को ads में बदल देता है। यह Service आपको हर आने वाली कॉल पर आपको cash और   rewards के रूप में pay करता  है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अब बस उठाऊ अपना फ़ोन और कमाऊ दबा के पैसे बस अपने फ़ोन को रिसीव करो और हर कॉल पर रिवॉर्ड पाए। 

3. TaskBucks

दोस्तों तो जो तीसरा एप्प है उसका नाम है TaskBucks यह  एक एंड्राइड एप्प है और अगर आप Iphone User हो तो यह आपको iOS के लिए भी मिल जायेगा iOS Store पर।  यह app activities और task देता है जिसको पूरा करने पर आपको Pay करता है। आपने जो भी cash earn किया है उसको आप कोई Recharge करने में use कर सकते हो या फिर आप उसके अपने PayTm अकाउंट में Transfer भी कर सकते हो ।इसको इनस्टॉल करने के बाद  आप अच्छे खासे पैसे बना  सकते है और साथ ही हर घंटे एक रुपये भी कमा सकते हैं। Quiz खेलकर 50 रूपये  पेटीएम reward. तो किस बात का इंतज़ार है जल्दी से यह एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करे। 

4. Lopscoop

दोस्तों तो जो चौथा एप्प है उसका नाम है LopScoop . यह  अपने उपयोगकर्ताओ  को पैसे कमाने  में मदत करता है। यह एक ऐसा app है जहां पर कोई भी व्यक्ति  खुद की LOL Gif , फोटो  और funny videos का मज़ा ले सकता है, इसमें कोई भी users पोस्ट भी कर सकता है, Like और Share कर सकता है। दोस्तों यह एप्प  आपको  Free का Paytm कैश कमाने में भी मदद करता है।

5. Crownit

यह एक ऑनलाइन बाजार research organization है। इसमें अगर users अपना कोई भी  बिल upload करते है, Games खेलते है, ऑनलाइन Survay भरते है, ये सब करने से Scratch कार्ड मिलते है जिनको scratch करके आप reward कमा सकते है हर बार। 

हालाँकि, यह सबको पता होना चाहिए कि प्रतियोगिताओं को जो राशि या पैसे  दिए जाते है उसका तरीका पूरी तरह से App to App पर depend करता है, जो कि एकदम नकद / पुरस्कार / उपहार कार्ड आदि के रूप में हो सकता है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह कुछ अतिरिक्त कमाने का एक सरल सूत्र है। आपके स्मार्टफोन पर कुछ ही क्लिक के साथ रुपये।

5 Websites to earn Money Online

1. FreeCash

Freecash.com ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइटों में से एक है। आप   इस वेबसाइट में सर्वे भरके , टास्क पूरा करके, गाना गाने या गेम खेलने पर पैसे कमा सकते हैं। उपयोगकर्ता पहले ही $5,000,000+ कमा चुके हैं।

फ़्रीकैश आपको न केवल सबसे ज्यादा पेआउट देता है, बल्कि जल्दी से जल्दी कैशआउट या कम निकासी का आश्वासन भी देता है. यह अपने उपयोगकर्ताओ को एक सादा आसान यूजर फ्रेंडली डिज़ाइन के साथ साथ बेस्ट सपोर्ट सिस्टम देता है। 

आप इसमें पेपैल, बिटकॉइन, लाइटकोइन, एथेरियम या डोगे और गिफ्ट कार्ड्स (अमेज़ॅन, स्टीम, Google Play, नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफाई, ज़ालैंडो, प्ले स्टेशन, एक्सबॉक्स और कई अन्य) जैसे क्रिप्टो के माध्यम से अपना पैसा तुरंत निकाल सकते हैं। फ्रीकैश कई अन्य निकासी विधियों की भी पेशकश करता है जैसे सीएस: जीओ, फोर्टनाइट, एलओएल या वैलोरेंट जैसे सबसे लोकप्रिय खेलों में स्किन खरीदना।

2. Ysense 

ऑनलाइन सर्वे  इंटरनेट के माध्यम से कमाई करने का एक अच्छा तरीका है। इंटरनेट पर आपको ऐसी कंपनी मिल जाएगी जो इस तरह का काम ऑफर करती है।

ऑनलाइन सर्वे में आपको प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यू लिखना होता है या फिर सर्वे फॉर्म भरना होता है। जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने प्रोडक्ट से ज्यादा बेचने के लिए करती है।

अगर आप मुझसे पूछें तो मैं आपको अपनी तरफ से ySense की सलाह दूंगा। ySense न केवल सर्वेक्षण बल्कि अन्य ऑनलाइन कमाई के तरीके भी प्रदान करता है।

ySense पर, आप सर्वेक्षण, सर्वेक्षण और कार्यों के साथ-साथ रेफरल के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।

3. Fiverr 

Fiverr एक फ्रीलांसिंग ऑनलाइन कमाई करने वाली वेबसाइट है जो विभिन्न कंपनियों और ग्राहकों के लिए लोगो डिजाइन, सोशल मीडिया पोस्टर, वॉयस-ओवर, टाइपिंग आदि जैसे कार्य को बढ़ावा देता है। 

यह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, जिसकी शुरुआत 5 डॉलर के गिग से होती है, जिसमें से 1 डॉलर Fiverr द्वारा सेवा का उपयोग करने के लिए लिया जाता है।

अगर आपको कोई भी छोटी मोटी स्किल आती है तो कोई भी व्यक्ति Fiverr का उपयोग कर सकता है, और आसानी से प्रति घंटे 100 डॉलर या अधिक तक कमा सकता है।

आपको केवल उन सेवाओं की सूचि बना लेनी है जो आप प्रदान करते हैं, और और अपनी स्किल के हिसाब से आर्डर लो और पूरा करो टाइम पर, इसके बाद आप भुगतान प्राप्त कर सकते हैं और अधिक ऑर्डर के लिए जीत प्राप्त कर सकते हैं। 

4. Amazon Associate 

Amazon Affiliate बनकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Amazon एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है। इसलिए इसके उत्पाद के बिकने की भी संभावना है।

आप Amazon Affiliate Program पर जाकर अपना amazon Associates का अकाउंट फ्री में बना सकते हैं, रजिस्ट्रेशन करते समय वे आपसे वेबसाइट लिंक मांगते हैं, अगर आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है तो आप अपने फेसबुक पेज के लिंक को भी लिंक कर सकते हैं।

अकाउंट बन जाने के बाद आपको उस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को प्रमोट करना होगा जिसे आप बेचना चाहते हैं। जैसे ही आपके लिंक से उत्पाद खरीदा जाता है, आपको उसके लिए एक निश्चित कमीशन मिलता है।

5. Upwork 

अपवर्क सबसे अच्छी कमाई करने वाली साइटों में से एक है जो आपको इंटरनेट से पैसा बनाने के लिए बहुत सारे टूल देता है जो सबसे तेज़ और सरल तरीका है।

वेबसाइट डिजाइनिंग हो, ब्लॉग लेखक, बिक्री, मार्केटिंग या अकाउंटिंग आदि, अपवर्क प्लेटफॉर्म आपको अपनी टेक्निकल स्किल्स को  निर्माण के लिए स्थान और नेटवर्क प्रदान करता है।

Upwork में, आप जो कमाते हैं उसके % की गणना इस आधार पर की जाती है कि आप ठेकेदार से कितनी कमाई करते हैं। उदाहरण के लिए, पहले 500 डॉलर के लिए आप क्लाइंट को बिल देते हैं, साइट 20% कमीशन लेगी।

फिर 500 से 10,000 डॉलर तक, Upwork केवल 10% कमीशन लेता है। फिर, $10,000 से अधिक की कमाई के बाद, Upwork केवल 5% कमीशन लेगा।

आशा करता हूँ आपको यह article helpful लगा होगा। ये जानकारी आपके काम आएगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो जरूर अपने दोस्तों में share करे। 


Thank You!!


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url