Adsterra Se Paise Kaise Kamaye ( How to earn money from Adsterra)
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉग में। आज के इस आर्टिकल में आपको Adsterra के बारे में बताने वाला हूँ और साथ ही Adsterra Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ । तो अगर आप पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े।
तो चलिए सबसे पहले में आपको दूँ की Adsterra क्या है ? आपको Google Adsense के बारे में पता ही होगा की वो एक जानी मानी Ads Network प्लेटफार्म है, उसी तरह adsterra भी fastest growing ad network प्लेटफार्म है।आप इसको Adsense के Alternative की तरह समझ सकते है और अपनी वेबसाइट को monetize कर सकते है।
Adsterra एक ऑनलाइन विज्ञापन नेटवर्क है जो विज्ञापनदाताओं (advertisers) और प्रकाशकों (publishers) को जोड़ने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है। यह नेटवर्क विभिन्न प्रकार के विज्ञापन प्रारूपों को सपोर्ट करता है, जैसे कि:
- Display Ads (बैनर विज्ञापन)
- Pop-unders (विज्ञापन जो बैकग्राउंड में खुलते हैं)
- Direct Links (विज्ञापन लिंक)
- Video Ads
- Push Notifications
Adsterra की मदद से विज्ञापनदाता अपने उत्पादों या सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं, जबकि वेबसाइट मालिक (प्रकाशक) अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा कर कमाई कर सकते हैं। Adsterra को इसके यूजर-फ्रेंडली इंटरफ़ेस, ग्लोबल कवरेज और एड-फ़्रॉड प्रोटेक्शन के लिए जाना जाता है।
Adsterra को लोग ज़्यादा क्यों पसंद करते है ?
में आपको बता दूँ कि ऐसे बहुत ब्लॉगर है जिनको adsense पर Approval नहीं मिलता जल्दी और कभी कभी तो कुछ ना कुछ reason से approval रिजेक्ट कर दिया जाता है जिस से लोग निराश हो जाते और पैसे नहीं कमा पाते। Adsense में आपको कम से कम अपनी वेबसाइट पर 20 से 30 पोस्ट लिखने पड़ते है और वो भी Unique आर्टिकल होने चाहिए ना की copy किये हो दूसरी वेबसाइट से।
लेकिन Adsterra में ऐसा कोई rule नहीं है। इसमें अगर आपकी नई वेबसाइट है और अगर एक भी पोस्ट नहीं लिखा हो या लिखा हो और कॉपी किया हो तब भी आपको इसमें instant approval मिल जाता है। इसमें आपको सिर्फ 10 से 15 मिनट में आपको अप्रूवल मिल जाता है और फिर ब्लोग्गेर्स इस Se Paise Kama सकते है। इसी कारण से लोग Adsterra को सबसे ज़्यादा पसंद करते है।
Advantages of Adsterra
- Instant Approval
- High CPC as Compared to Google Adsense
- No Verification of Identity
- Add Many Websites
- Withdraw Minimum $5 to $100
- 2 Times Monthly Payout
- Earn with Direct Link
- Earn with Referrals
- Instream Ads Available
Disadvantages of Adsterra
- Withdrawal Fee High
- Can not Withdraw on Rupees
- Statistics are not shown Properly
- Adults ads show
Adsterra Se Paise Kaise Kamaye?
जैसा की मैंने ऊपर बताया की यह एक ads network platform है। इसका मतलब आप इस से अपनी वेबसाइट को monetize करके वेबसाइट पर Ads दिखा कर पैसे कमा सकते है। वैसे अगर आपकी कोई वेबसाइट नहीं है या फिर आप direct link शेयर करके पैसा कमाना चाहते है तो इसमें आपको Direct Link का भी option मिल जाता है जिसके ज़रिये से आप earning कर सकते है।
अगर आप social media पर ज़्यादा active है और आपके लाखो Followers है तो आपको Direct Link का बहुत ज़्यादा फ़ायदा मिलेगा और आप लाखों में Adsterra Se Paise कमा सकते है।
मैंने ऊपर पहले ही बताया है इसमें instant approval मिल जाता। इसका मतलब की अप्रूवल मिलने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर ads लगा सकते है और अपनी Earning शुरू कर सकते है।
दोस्तों adsterra में आपको अलग अलग तरह के ads मिल जाते है जैसे की PopUnder Ads , Vast Ads (Instream Ad), Native Banner, Social Bar ads etc. जिसको आप अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है। चलिए में आपको एक एक ads को detail में explain करता हूँ।
1. PopUnder Ads
दोस्तों PopUnder ads बहुत ही famous ad है जिसको लोग ज्यादा तर अपनी वेबसाइट पर use करते है। और इसका सबसे अच्छा फायदा यह है की इसकी CPC भी High होती है और ज़्यादा Clicks मिलती है और आप High Earning कर सकते है। Popunder ad को अपनी वेबसाइट के head नीचे लगाते है।
How to Add PopUnder Ad in Blogger Website
दोस्तों Popunder ad को अपनी वेबसाइट के head वाले सेक्शन में लगाते है। मैंने नीचे बताया है कैसे आप इस ad को अपनी ब्लॉगर की वेबसाइट में लगा सकते है। आपको बता दे यह ad आपको दिखेगा नहीं बस अगर आप कही पर भी क्लिक करते है तो कोई भी पेज open हो जाता है यही होता है PopUnder ads.
Steps Need to Follow-
Click on Theme>Click on Customize> Click on Edit HTML>Find this <head> Paste Your Ads Code between this</head>
2. Native Banner
दोस्तों Native Banner भी बहुत अच्छा ad formate है जिसे लोग इस्तेमाल करते है। इसको आप कही भी लगा सकते है। इसको आप अपने कोई भी पोस्ट में लगाना चाहते है तो ये भी कर सकते है।
3. Vast Ads
Vast ads सबसे ज़्यादा High CPC देता है। अगर आपकी वेबसाइट Movies या कोई Video Sharing वेबसाइट है तो आप इस ad को अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है। यह एक तरह का youtube के जैसे काम करता है जैसे यूट्यूब पर वीडियो स्टार्ट होने से पहले ads आते वैसे ही इसमें होता। एक महत्वपूर्ण बात अगर आपकी वेबसाइट wordpress पर है तभी इसको use कर सकते है ब्लॉगर पर नहीं लगा सकते।
4. Social Bar Ad
दोस्तों Social Bar ads भी अच्छा ad formate है जिसको लोग use करते है अपनी वेबसाइट पर। यह ads लगाने के बाद आपको notification type ads show होंगे।
How to Add Social Bar Ad to Blogger Website
Steps Need to Follow-
Click on Theme>Click on Customize> Click on Edit HTML>Find this <body> Paste Your Ads Code between this</body>
Adsterra से पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
Conclusion:-
आशा करता हूँ आपको यह article बहुत helpful लगा होगा। जो भी मैंने आपको adsterra के बारे में बताया है की कैसे आप भी Adsterra Se Paise Kaise Kama सकते है। तो इस तरह से आप भी ये जानकारी को follow करके पैसे कामना start करदो। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो जरूर अपने दोस्तों में share करे और कुछ भी इस से related question है तो जरूर comment करे मैं उसका जवाब ज़रूर दूंगा।
Thank You !!
Bhai Maine adsterra par add link nikalte Samay dusra websites link dalahai yadi mai 4 blogger me use Kar sakta hu kya please reply
Nahi, jis website ko approval mila hai usi ka code apni usi website me use kar skte hai.