Google Adsense Alternative for blogger to earn money

 Top 5 Google AdSense Alternatives for Blogger in Hindi


Top 5 Google AdSense Alternatives for Blogger in Hindi 

अगर आप भी अपनी वेबसाइट को monetize करने की सोच रहे हो और Google Adsense के बदले दूसरे किसी Advertising Network से monetize करना चाहते हो तो ये article में आपको सारी जानकारी मिलेगी इसलिए आर्टिकल को पूरा पड़े।  इसमें मैंने Best 5 Google Adsense alternatives ad network के बारे में share किया है। जिस से आप अपनी वेबसाइट को Monetize करवा सकते हो और पैसे भी earn कर सकते हो।  

वैसे आपको पता ही होगा Google Adsense Advertising की दुनिया का बादशाह है क्यों की ये trusted है और सब ads नेटवर्क  में नंबर 1 पर है। 

तो चाहे अगर आप AdSense को पूरी तरह से बदलने की सोच रहे हों या फिर केवल कोई दूसरा advertisement platform  ढ़ूंढ  रहे हों, ऐसी बहुत सी Ad नेटवर्क प्लेटफार्म है  जिसका use करके आप अपनी website को Monetize कर सकते हो। 


इस पोस्ट में, मैंने 5 Best Advertising Platforms  के बारे में बताया है। कुछ adsense  के लिए लगभग 1:1 ratio में ads provide करते हैं, जबकि कुछ आपको अलग type के ads provide करते हैं, जैसे Text Ads, Image + Text, और बहुत कुछ।

चलिए शुरू करते है ताकि आप earning start कर सके। 

1. Media.net

Media.net इस सूचि में नंबर 1 पर आता है। यह सबसे अच्छा ad नेटवर्क प्लेटफार्म है adsense के बदले।  इसमें 1:1 AdSense विकल्प है क्योंकि यह Yahoo/Bing का ads provider है। यह आपकी website पर content के मुताबिक ads दिखायेगा जैसे की आपका niech tech से सम्बंधित है तो tech से related ही ads show करेगा , जिसमें Text+Img ads दोनों शामिल है। 

जिस तरह AdSense में custom ads बना सकते है, उसी तरह आप खुद ads को customize कर सकते हैं या फिर आप  Media.net को automatic ads पर click करके वो खुद आपके website के मुताबिक ads show करने लगेगा। 

Media.net पर Minimum  Payment $100 है, 100 $ के बाद ही आप payout कर सकते है। ये बाकी others ads platforms के compare में  ज़्यदा payout करता है। 

लेकिन इस ad नेटवर्क का एक disadvantage भी है। जैसे अगर आपकी नई वेबसाइट बनाई और कोई भी traffic नहीं आता आपकी site पर तो यह आपको Approval नहीं देता। इसलिए कम से कम आपकी site पर monthly लाखों में traffic होना चाहिए। और भी कुछ guideliens है उसको नीचे दिए गए image में पढ़ सकते है। 



दोस्तों हमारी list में दूसरे नंबर पर है PropellerAds जो आपकी वेबसाइट को different types के ads के साथ monetize करने में आपकी सहायता करता  है, जिसमें कुछ Aggrassive Type ads भी शामिल हैं जो आपके लिए सही हो भी सकते हैं और नहीं भी।


दो सबसे अच्छे ads formate है:-

इसमें कुछ लोकल बैनर्स भी है जिनमें आपके content से संबंधित होते हैं।
इसमें स्मार्ट लिंक जो automatic users को सबसे best ऑफ़र पर ले जाते हैं
यदि आप ऐसे तरह के ads show कराना चाहते है अपनी वेबसाइट पर तो PropellerAds आपके लिए सबसे अच्छा ad नेटवर्क प्लेटफार्म साबित होगा। 


OnClick/PopUnder Ads 

इस तरह के Ads आपके article के पहले और आखिरी में दिखाई देते है। 
और अगर PopUnder ads के बारे में बताये तो तब काम होता जब कोई भी user कही भी click करता और नई विंडोज खुल जाती है। 
PropellerAds weekly payout का भी option देता है। इसमें  Minimum Payout 5$ से 100$ होता है।


Bidvertiser हमारी सूचि में तीसरे नंबर पर आता है। यह आपकी वेबसाइट को different types  के ads  provide करता है जैसा की डिस्प्ले बैनर, पॉपअंडर, स्लाइडर, स्मार्टलिंक और इसमें  प्रोग्रामेटिक ads भी शामिल हैं।


ये सारे ads डेस्कटॉप और मोबाइल visitors दोनों के लिए सक्षम है और पूरी तरह से show होने की gurantee देता है, जिसका अर्थ है कि आपके पास हमेशा किसी न किसी प्रकार का विज्ञापन display होता रहेगा।


Rules for Publishers need to follow:-

  • Bidvertiser adult और sexual content वेबसाइट को accept नहीं करता। 
  • वेबसाइट जिसमे Pirated, spamming को ban कर देता है। 
  • Underdeveloped वेबसाइट को monetize नहीं करता। 
  • Publishers जो खुद की ads पर बार बार क्लिक करते उनको ban कर देता है। 

Payment Method:-

Bidvertiser पर minimum $10 से लेकर $100 तक withdraw कर सकते है। 
Withdraw through these Payment System 

  1. PayPal 
  1. Wire Transfer 
  1. Paxum etc. 

Tabola आपकी वेबसाइट में दिखाई देने वाले article के हिसाब से suggestion के साथ आपकी वेबसाइट को monetize करने में आपकी मदत करता है। आपने शायद Taboola विज्ञापनों को आपने बहुत बार देखे होंगे क्योंकि ये ads बहुत common हैं, खासकर समाचार वेबसाइट पर बहुत दिखाई दते है।

Taboola में सारी वेबसाइट approved हो जाती जैसे ही आप signup करके account create कर लेते है। इसमें कोई भी कंटेंट requirement की ज़रूरत नहीं होती जैसे की adsense में आपको minumum 25 से 30 पोस्ट होने चाहिए तभी approval मिलता है। 

दोस्तों इसमें आपको तभी अप्रूवल मिलेगा जब आपकी वेबसाइट पर monthly 5 लाख तक का traffic आता हो। इसमें से आप payoneer  की मदत से Monthly Payout कर सकते है। 

दोस्तों हमारी सूचि में सबसे आखिरी ads platforms है वो है PopCash. जैसा कि नाम से पता चलता है, पॉपकैश एक लोकप्रिय पॉपअंडर Ads नेटवर्क है।

Popunder Ads  थोड़े offiensive होते हैं, और वे आपकी वेबसाइट के लिए सही हो भी सकते हैं और नहीं भी। लेकिन अगर आपकी stratigy अच्छी है, तो PopCash इस प्रकार के ads  के लिए सबसे अच्छे Advertising प्लेटफार्मों में से एक है।

पॉपकैश fast approve देता है, और साथ में daily  Payout भी करता है, और minimum payout केवल $ 10 है, जिसका मतलब है कि आप कुछ ही समय में कमाई करना शुरू कर देंगे। 

और जब Ads  PopUnder होते हैं, तो पॉपकैश में अंदर और बाहर दोनों निगरानी प्रक्रियाएं होती हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ads  साफ और मैलवेयर free  हैं।

Advantages of PopCash:-

  • Fast Appove your Website
  • Fast Payout
  • Minimum $10 Withdraw
  • High CPC
  • Safe and Clean Ads

Conclusion:-

दोस्तों, तो ये थे Best 5 Google AdSense Alternatives for Blogger, इन ad नेटवर्क की मदत से अपनी वेबसाइट को monetize कर सकते है और पैसे कामना शुरू कर सकते हो। 

आशा करता हूँ आपको यह article helpful लगा होगा।अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो जरूर अपने दोस्तों में share करे। 

Thank You!!

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url