Google Adsense Approval Kaise Le 2024 में
दोस्तों मुझे पता है आपने वेबसाइट क्यों बनाई है क्यों कि आपको भी Online Earning करनी है और घर बैठे पैसे कमाने है। वैसे तो 2024 में अनेकों Ads Network है पर Google Adsense सबसे मशहूर और अच्छा एड्स नेटवर्क है। जिस से अपनी वेबसाइट पर 2024 में Google Adsense का Approval ले सकते है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से Google Adsense Approval Kaise Le 2024 में यह जानकारी दी है। मुझ से बहुत लोगों ने पूछा है इसके बारे में, इसलिए मैं आपके लिए यह टॉपिक पर ब्लॉग लिखा है।
Google Adsense क्या है ?
Google AdSense एक ऐसा प्रोग्राम है जिस से घर बैठे online earning कर सकते है। बहुत सारे लोग अपनी वेबसाइट और Youtube Channel को monetize करते है।
गूगल अपने एडसेंस प्रोग्राम के माध्यम से advertisment करता है, और ब्लॉगर की कमाई भी इन्ही वेबसाइट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनो की बजह से होती है। और फिर जो भी कमाई होती है गूगल अपने पास कुछ कमीशन काट लेता है बाकी पैसे आपके गूगल एडसेंस के आकउंट में दे देता है।
Google यह प्रोग्राम 2003 में लाया था जिसकी मदत से लोगो में जागरूकता फैली और पता चला की Online Earning भी की जा सकती है, और फिर हमारे जैसे Bloggers और Youtubers को घर बैठे पैसे कमाने का मौका मिला।
वैसे तो आपको पता होगा की अपनी वेबसाइट पर adsense का approval चाहिए तो आपको उसकी policy को फॉलो करना पड़ेगा। क्योकि अपनी वेबसाइट पर कोई भी फालतू चीज़े नहीं पोस्ट कर सकते है जैसे adult content, और भी गैर कानूनी चीज़े। इसलिए Google adsense का approval लेना है तो गूगल की पॉलिसी को ध्यान में रख के वेबसाइट पर ब्लॉग लिखने होंगे।
यही सब चीज़ो को ध्यान में रखकर ऐसे तरीके बताऊंगा जिसको फॉलो करके 24 घंटो के अंदर एडसेंस का अप्रूवल ले सकते है। तो चलिए जानते है Google Adsense Approval Kaise Le 2024 में।
Google Adsense Approval कैसे ले -
अपनी नई वेबसाइट पर एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट पर High Quality Content और Unique आर्टिकल लिखना पड़ेगा, तभी गूगल की टीम आपके ब्लॉग को चेक करती है और देखती है की आपकी वेबसाइट पर यूनिक आर्टिकल है या कही सी कॉपी करके लिखे हुए है।
और रही बात जल्दी से अप्रूवल पाने के लिए उसके लिए आपको गूगल के policy और guidlines को फॉलो करना पड़ेगा तब जल्दी से approval मिलने के चांस बढ़ जायेगे।
सिर्फ 24 घंटो में Adsense Approval मिलेगा अगर आप नीचे दिए गए कुछ टिप्स को ध्यान में रख कर अपनी वेबसाइट बनाते है और tips को फॉलो करते है, तो आपकी वेबसाइट पर एडसेंस अप्रूवल मिलने को कोई नहीं रोक सकता।
Adsense Approval पाने के लिए यह टिप्स को फॉलो करे -
1. High-Quality आर्टिकल लिखे।
2. 20-30 आर्टिकल पोस्ट करे।
3. 1000 से ज़्यादा शब्दो का ब्लॉग लिखे।
4. वेबसाइट में पेज (Page) ज़रूर बनाये।
5. Copyright फोटो का इस्तेमाल ना करे अपने ब्लॉग में।
6. SEO friendly Template या Theme लगाए।
7. Adsense अप्लाई करने से पहले दूसरे Ad नेटवर्क के ads हटा दे।
8. Search Console में अपने पोस्ट को submit करे।
9. Sitemap.xml फाइल को ज़रूर अपनी वेबसाइट में लगाए।
10. कम साइज के फोटो इस्तेमाल करे।
तो दोस्तों ये कुछ ऐसी टिप्स है जिनको पालन करना बहुत ज़रूरी है अगर अपनी वेबसाइट पर गूगल एडसेंस अप्रूवल लेना है तो।
1. High-Quality आर्टिकल लिखे-
दोस्तों हमारी सूचि में नंबर एक पर आता है High Quality वाला कंटेंट लिखना। यह एक ऐसा पॉइंट है जिसको मैं सब टिप्स में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानता हूँ। इसलिए इसे मेने नंबर एक पर रखा है।
अब आप सोच रहे होंगे की ये High Quality आर्टिकल क्या होते है? तो में आपको बता दू इसका मतलब होता है की unique आर्टिकल लिखना कही दूसरी वेबसाइट से कॉपी करके न लिखा हो।
कुछ लोग सोचते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि Google यह चाहता है की वो ऐसी वेबसाइटों को approval दे जो Spam Content या अन्य वेबसाइटों के कंटेंट को कॉपी करके पोस्ट करने वाली sites नहीं है।
यह बात गूगल एडसेंस की policy में साफ़ साफ़ लिखा है कि अगर आपको अप्रूवल चाहिए तो plagiarism फ्री आर्टिकल लिखे होने चाहिए।
Google हमेशा चाहता है की वो अपने कस्टमर को हमेशा अच्छी और सच्ची जानकारी प्रदान करे।इसलिए गूगल के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है की वो ओरिजिनल कंटेंट वाली websites को बढ़ावा दे। इसलिए adsense अप्रूवल के लिए आपकी वेबसाइट पर high quality वाले आर्टिकल लिखे होने चाहिए।
2. 20-30 आर्टिकल पोस्ट करे-
इससे पहले कि आप Google AdSense के लिए apply करे, आपकी वेबसाइट पर 20-30 high quality वाली पोस्ट होनी चाहिए। ताकि Google जब गूगल आपकी वेबसाइट review करे।
तो उसे आपकी मेहनत दिखे की आपने कुछ यूनिक आर्टिकल लिखे है ना की कही दूसरी वेबसाइट से कॉपी करके लिखे हो। और ये सब चीज़ो को देख कर गूगल आपकी वेबसाइट को monetize कर देगा।
पहले गूगल 15-20 पोस्ट में ही adsense अप्रूवल दे देता था पर जब से उन्होंने अपनी policy में बदलाब लाये है तब से पोस्ट की मात्रा बढ़ा के 30 से 40 आर्टिकल कर दिए है। Unique और high quality वाले ब्लॉग होंगे आपकी वेबसाइट में तो approval मिलने से कोई नहीं रोक सकता है।
जब मेने अपनी वेबसाइट के लिए अप्लाई किया था तब कुछ 30 से 40 ब्लॉग लिखे थे मैंने और मुझे अप्रूवल मिल गया था। इसलिए में अपने अनुभव से बता रहा हु की आप भी अपनी नई website पर कम से कम 30 से 40 यूनिक आर्टिकल लिखे तब जाके adsense के लिए अप्लाई करे।
3. 1000 से ज़्यादा शब्दो का ब्लॉग लिखे-
दोस्तों सिर्फ पोस्ट लिखना काम नहीं होता, आर्टिकल कितना बड़ा लिख रहे है उस से भी फर्क पड़ता है जब adsense के लिए apply करते है। आपकी वेबसाइट को review करते समय गूगल यह भी देखता है की आपने कितने शब्दो का आर्टिकल लिखे है।
इसलिए अगर आप 200 से 500 words का आर्टिकल लिख रहे है तो गूगल आपके request को reject कर देगा "Thin Content" बोल के।
आर्टिकल लिखते समय ये बात हमेशा याद रखे की आर्टिकल 1000 से ज्यादा शब्दो का होना चाहिए क्युकी अगर आपका आर्टिकल हज़ार शब्दो से कम का है तो आपका पोस्ट google में index नहीं होगा और ना ही रैंक होगा।
इसलिए अगर अपनी वेबसाइट पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना है तो कम से काम हर पोस्ट हज़ार से ज़्यादा शब्दो के लिखे होने चाहिए।
4. वेबसाइट में पेज (Page) ज़रूर बनाये-
वेबसाइट में महत्वपूर्ण Pages को बनाना बहुत ज़रूरी होता है अप्रूवल के लिए। आईये में आपको बताता हूँ कौन से वो महत्वपूर्ण pages है जिनको आपको बनाने पड़ेगे apply करने से पहले।
यह एक ऐसी चीज है जो मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग इसे अप्लाई करने में रह जाते हैं। इसलिए जब आप एक वेबसाइट बनाते हैं, तो अप्रूवल लेने के लिए आपको About Us और Contact Us का पेज बनाना ज़रूरी हो जाता है।
Contact Us का पेज होना बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। ताकि जो भी कोई Visitors आप तक पहुंचना चाहता है वे इस माध्यम से आप तब पहुंच सकते है।
अगर आपकी वेबसाइट service देती है या फिर E-Commerce वेबसाइट है तो आपको Terms & Conditions , Privacy & Policy और Disclaimer वाले pages भी बनाने पड़ेगे। ऐसा ज़रूरी नहीं है की ऐसी वेबसाइट में ही ये पेज बनाये आप हर तरह की साइट में ये पेज बनाने ही पड़ेगे।
5. Copyright फोटो का इस्तेमाल ना करे अपने ब्लॉग में-
दोस्तों अगर आप Copyright Images का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में करते है तो आपको यह तुरंत बंद कर देना चाहिए क्यों की गूगल यह ना करने के लिए बोलता है। यह adsense की policy में नहीं आता है इसलिए अगर आप ऐसा करते है तो आपकी website reject कर दी जाएगी और अप्रूवल नहीं मिलेगा।
ऐसा नहीं है की आप copyright images को इस्तेमाल नहीं कर सकते, आप कर सकते है पर आपको उस फोटो के मालिक को credit देना होगा। या फिर जिस वेबसाइट से डाउनलोड की है उस वेबसाइट को credit देना होगा।
में आपको एक अलग तरीका बताता हूँ कैसे आप कॉपीराइट image को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप गूगल से कोई इमेज डाउनलोड करते है तो उस फोटो को सीधे add ना करे।
अगर आप पैसे invest करने को तैयार है तो दूसरा ऑप्शन भी है। इसमें आपको बहुत सी अलग-अलग फोटो मिल जाती हैं, जिसके लिए आपको महीने का प्लान्स लेना होगा पर चिंता ना करके आपको यह कम दाम में मिल जायेगा। वेबसाइट का नाम है ShutterStock. यदि आप पैसे भरने में सक्षम हैं, तो आप इसको भी try कर सकते हैं।
आप उस फोटो में थोड़ी बहुत editing करे ,जैसे कुछ text add करे,या कुछ filter apply करे। इस से क्या होगा वही फोटो अब बदल गयी है और इस से गूगल को लगेगा की यह original image है।
आप अपनी ख़ुद की फोटो बना कर इस्तेमाल कर सकते है या फिर आजकल बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जिसपे कॉपीराइट फ्री फोटो मिल जाती है।
मैंने कुछ Copyright Free Image की वेबसाइट दी है जिसपे आप कोई भी फोटो को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हो।
Copyright Free Image Website -
इन चार वेबसाइट की कोई भी फोटो को इस्तेमाल कर सकते है और न ही आपको कोई भी copyright issue आएगी।
6. SEO friendly Template या Theme लगाए-
अगर आपकी वेबसाइट Blogspot (Blogger) या wordpress पर है तो आपको हमेशा ध्यान रखना की अपनी वेबसाइट में SEO Friendly Template या Theme को ही इस्तेमाल करे।
इस से क्या होगा जब गूगल आपकी साइट को review करेगा adsense के लिए तब वह ये भी देखता है की आपकी साइट seo फ्रेंडली है या नहीं यानी आपने किस तरह की टेम्पलेट या थीम use की है।
अगर आप इस तरह की थीम लगाते है तो 24 घंटे के अंदर आपको adsense अप्रूवल मिल जायेगा।
मैंने इस पर एक यूट्यूब वीडियो भी बनायीं है जिसमे मैंने पांच सबसे बेस्ट ब्लॉगर के लिए SEO friendly टेम्पलेट बताये है। उनको डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट में लगा सकते है।
7. Adsense अप्लाई करने से पहले दूसरे Ad नेटवर्क के ads हटा दे-
वैसे अगर आप पहले से ही किसी दूसरे Ad नेटवर्क के ads लगा रखे है वेबसाइट पर तो उन्हें हटा दे adsense apply करने से पहले।
और वैसे भी उन्हें हर जगह Ads दिखाई देंगे, तो वे यह समझेंगे यह वेबसाइट पहले से ही Spamming है। आपके पास पहले से ही Ads है, इसलिए वे शायद इसे accept ना करे क्यों की आप पहले से ही दूसरे ad नेटवर्क प्लेटफार्म के साथ जुड़े है।
यह गूगल की पॉलिसी में भी लिखा है की आप दूसरे ad नेटवर्क के ads नहीं लगा सकते है अगर आप adsense का अप्रूवल लेना चाहते है।
8. Search Console में अपने पोस्ट URL को submit करे-
Google Search Console में पोस्ट के URL को submit करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है, क्यों की लोग आर्टिकल तो लिख लेते है पर गूगल पर index नहीं करते।
इस लिए आपको गूगल को बताने के लिए अपने सारे पोस्ट के URL को submit करना ज़रूरी है। तभी गूगल को पता चलेगा और पोस्ट को गूगल में index करेगा।
Steps to Submit URL in Search Console (ऐसे पोस्ट URL को सबमिट करे)
1. Click on URL Inspection
2. Paste Your Post URL in the Box and Press "Enter"
3. Finally Click on "Request Indexing"
9. Sitemap.xml फाइल को ज़रूर अपनी वेबसाइट में लगाए-
सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की ये sitemap.xml होता क्या है। चलो बताता हूँ यह क्या होता है।
What is Sitemap.xml? Sitemap.xml क्या होता है?
दोस्तों Sitemap.xml एक फ़ाइल है जिसमे वेबसाइट के महत्वपूर्ण पेज और पोस्ट को जोड़ता है। यह इसलिए भी ज़रूरी हो जाता है कि गूगल उन सभी पेज और पोस्ट को ढूढ कर crawl कर सके।
यह आपकी वेबसाइट का समझने में भी मदद करता है। Google आपकी वेबसाइट के प्रत्येक आवश्यक पेज और पोस्ट को crawl कर सके।
Sitemap.xml कैसे Generate करे ?
Sitemap Generate करना बहुत आसान है। आपको एक वेबसाइट का लिंक नीचे दे रहा हूँ जिस पर जा कर अपनी वेबसाइट का URL पेस्ट करना और आपकी वेबसाइट का Sitemap तुरंत बना के दे देगा।
Website Link - Labnol.org
इस तरह से sitemap.xml को अपनी blogger की Website में जोड़े
1. ब्लॉगर की सेटिंग में जाये।
2. नीचे Scroll करे आपको देखने मिलेगा Custom Robot.txt (Paste the Code of Sitemap)
4. लास्ट में Save करदे।
वेबसाइट में sitemap ऐड करने के बाद आपको sitemap गूगल सर्च console में भी सबमिट करना होगा तभी crawlers आपकी साइट को crawl कर सकते है।
मैंने इस पर एक पूरा वीडियो बनाया है जिसको देख कर भी आप समझ सकते है। उसमे मेने पूरा प्रोसेस step by step शेयर किया है।
Sitemap.xml को Search Console में कैसे सबमिट करे ?
1. सर्च Console के Dashboard में जाये।
2. Sitemaps क्लिक करे।
यह सब अपने पहले से किया है तो आप इसे छोड़ सकते है। पर अपने यह सब नहीं किया Adsense apply करने से पहले तो आपको यह करना होगा तभी गूगल आपको अप्रूवल देगा वरना आपकी request reject कर दी जाएगी।
10. कम साइज के फोटो इस्तेमाल करे (Compressed Image)-
अगर अपनी वेबसाइट को जल्दी से खोलना चाहते है मतलब लोडिंग न हो और तुरंत खुल जाये तो यह तभी होगा जब आप अपने ब्लॉग में कम साइज के फोटो लगाए होंगे यही Compressed Images को इस्तेमाल किया होगा।
कम साइज वाले फोटो आपकी वेबसाइट जल्दी खोलने में भी मदत करती है और ज्यादा size वाले फोटो की बजह से साइट का लोड बढ़ जाता है और लोड होने में समय लगाता है।
Conclusion:
दोस्तों जिसका जवाब आप ढूंढ रहे थे उसका जवाब मेने इस ब्लॉग में दे दिया की कैसे Google Adsense Approval Le 2024 में।
दोस्तों अगर आप इन 10 टिप्स को अपनी वेबसाइट में फॉलो करते है तो में आपको 100 % गारंटी देता हु आपको ज़रूर 24 घंटे में Adsense Approval मिल जायेगा।
आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होंगी। अगर आपको इस से related कुछ भी प्रसन है तो comment में अपना सवाल लिख कर भेजे। में उसका जवाब ज़रूर दूंगा।