Blogging Se Paise Kaise Kamaye - Complete Blogging Guide 2024

  • Blogging Se Paise Kaise Kamaye जाये?
  • कौन कौन से तरीके है Blogging से पैसे कमाने के?
  • Blogging se कितना paisa kama सकते है?
  • कितने समय में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने लगेंगे?

अगर आप ये सारे सवाल का जवाब खुद से पूछ रहे है, तो आप एकदम सही जगह पर आये है। क्योंकि इन सारे सवालो के जवाब आपको इस article में मिल जायेगा। 

इस पूरे Complete Blogging Guide में आप सबकुछ सीखेंगे जो आपको  Blogging Se Paise Kamane में मदत करेगा। 


वैसे तो आजकल अनेको तरीके है online paise kamane के पर मेरा पसंदीदा तरीका Blogging Se Paise kamane का है, क्यूकि यह तरीका में कुछ सालो से करते आ रहा हू और अच्छे खासे पैसे कमा रहा हु। 

दोस्तों ब्लॉग्गिंग शुरू ने से पहले कुछ प्रशनो के उत्तर जरूर पता होने चाहिए जैसे -

  • Blog kya hai?
  • Blogging Kya hai ?
  • Blog likhna kaha se suru kare?


इन सभी प्रश्नो का उत्तर में एक एक करके बताउगा। 

Blog kya hai?

ब्लॉग्गिंग करने से पहले आपको यह ज़रूर पता होना चाहिए की Blog kya hota hai?

Blog मतलब होता है एक आर्टिकल जो हम अपनी वेबसाइट पर लिखते है कोई भी एक टॉपिक पर। जैसे जो आप पढ़ रहे है यह भी एक ब्लॉग है जो मैंने लिखा है। 

Blogging Kya hai?

Blogging कुछ नहीं बस एक तरह का ब्लॉग लिखना होता है जो एक इंसान लिखता है। यानि एक तरह से वह ब्लॉग्गिंग कर रहा है। 

आप भी अब पैसे कमाने के लिए ब्लॉग लिखोगे अपनी वेबसाइट पर तो आप भी ब्लोगिंग करेंगे। 

Blog likhna kaha se suru kare?

अपना ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले अपनी वेबसाइट को बनाये।  वेबसाइट Blogger.com और Wordpress पर बना सकते है। 

Wordpress पर वेबसाइट बनाना costly होता है और Blogger पर बनाना फ्री होता है। तो आप खुद फैसला ले सकते किस प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाना है। 

 वेबसाइट बनाने के बाद अपने blog likh सकते है और रैंक करवा सकते है जिस से आप  पैसे कमा सकते है। 


Blogging Se Paise Kaise Kamaye


Blogging Se Paise Kaha Se Kamaye 2024

दोस्तों Blogging se paise kamane के अनेको तरीके है जो आपको पैसे कमाने में मदत करेंगे। वस ये आपके Blogging लेवल और किस तरह का ब्लॉग लिखते हो उस पर निर्भर करता है।

खुद के यूनिक आर्टिकल लिखेंगे तो वो ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक होंगे और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा और अपनी वेबसाइट से ghar baithe paise kama skte hai.

  • Google Adsense se
  • Affiliate Marketing Karke
  • Sponsered Post Dalke
  • Do-Follow Backlink Dekar
  • Khud ke Products aur Services Sell Karke
  • Online Course Bechkar
  • Promotion Karke

1. Google Adsense Se / Dusre Ads Network ka Istemal Karke

Blog Se Paise kamane के लिए आपको इंटरनेट पर अनेको Ad Network Platform मिल जायेगे पर आपको उसमे से अच्छा वाला Ads नेटवर्क का चुनाव करना होगा, जो समय समय पर  payout दे।  


मेरे हिसाब से आपको बताऊ तो Google Adsense सबसे अच्छा ads नेटवर्क हैं शुरुआती ब्लोग्गेर्स के लिए, में खुद इसी का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को monetize किया है। 


आपको अपनी website पर 30 से 40 blog लिखने है और वो भी unique article होने चाहिए ना की दूसरी website से copy करके लिखा हुआ हो तो आपको google adsense approval मिल जायेगा । 


Website पर Adsense का approval लेने के लिए नीचे दिए गए कुछ steps को follow करने होंगे। 


  • Blog या website का सेटअप करे 
  • High Quality Content लिखे 
  • कम से कम 30-40 पोस्ट पब्लिश करें
  • आवश्यक पेज बनाएं ( About Us, Privacy & Policy )
  • अच्छी तरह से Website Navigation सेट करें
  • Traffic Building शुरू करें
  • कोई भी Policy Violation न करे 
  • AdSense के लिए आवेदन करें 
  • Review प्रक्रिया का इंतजार करें


2. Affiliate Marketing Karke / Amazon Affiliate Marketing


Affiliate Marketing से पैसे कामना आजकल नया ट्रेंड आ गया है। ब्लोग्गेर्स अपनी वेबसाइट की मदत से affiliate मार्केटिंग करके लाखो पैसे कमा रहे है।  


Affiliate Marketing Kya hai?

अफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा business model है जिसमें आप किसी अन्य company  या व्यक्ति के products या services को promote करके commission कमाते हैं। 

इसका मतलब है कि आप किसी कंपनी के products को अपने blog, website, Social Media, या अन्य माध्यम से customers तक पहुँचाते हैं, और जब भी कोई ग्राहक आपके Link के माध्यम से Product को  खरीदता है, तो आपको commission मिलता है।


Affiliate Marketing Kaise Kare?

  • Niche चुनें: सबसे पहले एक ऐसे विषय (Niche) का चुनाव करें जिसमें आपकी रुचि हो और जिसकी ज्यादा डिमांड भी हो।

  • Affiliate Programme Join करें: अपनी Niche से संबंधित कंपनियों के Affiliate Programme  join करे।  उदाहरण के लिए, Amazon, Flipkart, ClickBank, आदि।

  • Unique Link  प्राप्त करें: प्रत्येक अफिलिएट को एक विशेष Tracking Link मिलता है जिससे यह पता चलता है कि Sales किस अफिलिएट Website से आई है।

  • Promotion शुरू करें: अपने लिंक को वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया, या ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से प्रमोट करें।

  • Commission Receive करें: जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से product खरीदता है, तो आपको बिक्री पर commission मिलता है।

Affiliate Marketing के कुछ मशहूर प्लेटफार्म जिस से आप paise earn शुरू कर सकते है। 


1. Amazon Affiliate Marketing -


Amazon एफिलिएट मार्केटिंग में बस आपको कोई भी product का unique affiliate link मिलेगा जिसको  share करना होता है। 

आप उन products को शेयर कर सकते है जिन्हे लोग खरीदना पसंद करते है। तो जब कोई भी आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तब आपको उससे कुछ commission मिलता है।

जो भी कमाई होगी या कमीशन कमाओगे वो आपके अकाउंट में आ जायेगे और उन पैसो को आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट ले सकते है। 


2. Hosting Affiliate Marketing 

Internet par अनेक hosting provider है जहां से आप अपनी website के लिए होस्टिंग और domain खरीद सकते है। Hostinger, GoDaddy, Namecheap, ये कुछ प्लेटफार्म है जिसका affiliate programe join कर सकते है। 

Hostinger का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके प्रमोट कर सकते है और passive income generate कर सकते है। 


3. Adult Product aur Services Affiliate Programme

दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट की मदत से adult product या services को promote करते है तो आप ऐसी affiliate marketing वेबसाइट पर जाके प्रोग्राम join कर सकते है। 

Crackrevenue, Adxx, Adcombo, Adsterra, ये कुछ जाने माने best adult affiliate marketing website hai. 


3. Sponsered Post Dalke

दोस्तों अगर आपकी website पर अच्छा खासा daily traffic आता है तो आप घर बैठे Blogging se paise kama sakte hai. 

आपके ब्लॉग पर लाखो में ट्रैफिक आता है तो Brands आपके पास खुद आएगी, वो आपको लाखो pay करेंगे। 

वस आपको sponsored post डालना है उस brand company के बारे में अच्छा ब्लॉग लिखना है जिसमे ब्रांड्स की तारीफ की हो। 


4. Do-Follow Backlink Dekar

Backlink एक बहुत ही अच्छा तरीका है paise कमाने का क्युकी लोग बैकलिंक देकर पैसे कमा रहे है अपने ब्लॉग से। 

अगर आपको नहीं पता बैकलिंक क्या होता है तो चलिए आपको बताता हु। 


Backlink kya hota hai?

बैकलिंक (Backlink) एक प्रकार का लिंक होता है जो एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाता है। इसे "Inbound Link " या "Incoming Link" भी कहा जाता है। 

जब किसी वेबसाइट पर आपकी वेबसाइट का लिंक होता है और उसे क्लिक करने पर यूजर आपकी वेबसाइट पर पहुंचता है, तो यह बैकलिंक कहलाता है।

Backlink भी दो तरह की होती है -

  • Do-Follow Backlink 
  • No-Follow Backlink 


उदाहरण:
अगर वेबसाइट A में वेबसाइट B का लिंक है, तो वेबसाइट B के लिए यह एक बैकलिंक होगा।


ऐसे बहुत से नए नए bloggers है जो वेबसाइट तो बना लेते है पर उनकी site पर traffic नहीं आता है। 

इसलिए छोटे छोटे ब्लोग्गेर्स ऐसी website owner को approach करते है जिनकी वेबसाइट पर लाखो का ट्रैफिक आता है और उनसे Do-Follow backlink लेते है ताकि उनकी website पर traffic आने लगे। 


5. Khud ke Products aur Services Sell Karke

Blogging se paise kaise kamaye ये तो आपको पता चल ही गया होगा पर अब आप खुद के ब्लॉग की मदत से खुद के Products और services को sell करके कमा सकते है। 

अगर आपका कोई भी products है या फिर कोई services है जिनको बेचना चाहते है तो उनको अपने ब्लॉग पर डाल कर sell कर सकते है। 

Blog के जरिए आप कई प्रकार के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ बेच सकते हैं। ब्लॉगिंग का मकसद सिर्फ जानकारी देना ही नहीं बल्कि इसे एक marketing Tools के रूप में भी इस्तेमाल करना हो सकता है।

 यहाँ कुछ सामान्य प्रकार के products aur services  हैं जो Blog के जरिए बेचे जा सकते हैं:


1. Digital Products (डिजिटल प्रोडक्ट्स)

   - E-Books: यदि आप किसी विषय के विशेषज्ञ हैं, तो आप E-Books लिख सकते हैं और अपने ब्लॉग के जरिए उन्हें sell कर सकते हैं।

   - Online Courses: आप अपनी knowledge को online courses में बदल सकते हैं। ब्लॉग के माध्यम से उसे promote कर सकते और उन्हें सब्सक्राइब कर सकते हैं।

   - Templates और Tools: कई Bloggers design, Content, या Marketing से संबंधित Templates और Tools  बेचते हैं।


2. Physical Products (फिजिकल प्रोडक्ट्स)

   - Mechandise: यदि आपके ब्लॉग का एक बड़ा फैनबेस है, तो आप t-shirt, mug, या अन्य customized products बेच सकते हैं।

   - Handmade Products: यदि आप crafting या handmade items बनाते हैं, तो ब्लॉग के जरिए उनका प्रमोशन कर सकते हैं और लोग उन्हें buy कर सकते है।


3. Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)

   - आप अपने ब्लॉग में प्रोडक्ट्स के link जोड़ सकते हैं और अगर कोई आपके लिंक के जरिए उसे खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट्स का कमीशन मिलता है। 


4. Consulting  Services (कंसल्टिंग सर्विसेज़) 

   - ब्लॉग के जरिए आप अपनी experties को consulting के रूप में पेश कर सकते हैं, जैसे Digital Marketing, Fitness, Cooking आदि में।


5. Subscription Model (सब्सक्रिप्शन मॉडल) 

   - आप विशेष कंटेंट के लिए subscription बेच सकते हैं, जहाँ लोग विशेष Articles, Videos, या courses के लिए सदस्यता ले सकते हैं। 

इन तरीकों से, आप ब्लॉग का उपयोग न केवल पाठकों को जानकारी देने के लिए कर सकते हैं बल्कि इसे एक income का साधन भी बना सकते हैं।


6. Refer & Earn Karke

"Refer and Earn" प्रोग्राम का मतलब है कि आप किसी services  या product को दूसरों के साथ share करना, और जब वह व्यक्ति आपके दिए हुए link या Referral Code से उस प्रोडक्ट या सर्विस का उपयोग करता है, तो आपको reward  या commission मिलता है। इसे करने के लिए कुछ सामान्य स्टेप्स हैं:


1. App या Website का चुनाव करें

सबसे पहले एक ऐसा ऐप, वेबसाइट, या कंपनी खोजें जो "Refer and Earn" प्रोग्राम चलाती हो। जैसे कि Paytm, PhonePe, Google Pay, Freecharge, Shopping App (जैसे कि Myntra, Amazon), आदि। इन प्लेटफॉर्म्स पर रेफर करके आप कुछ कमीशन, cashback, या rewards कमा सकते हैं।


2. Programme  में Signup करें

उस App पर account बनाएं, अगर पहले से अकाउंट नहीं है, और "Refer and Earn" सेक्शन को ढूंढें। वहाँ से आपको अपना रेफरल कोड या लिंक मिलेगा।


3. Referral Link या Code Share करें

आप अपने रेफरल लिंक या कोड को अपने दोस्तों, परिवार, और social media पर share कर सकते हैं। किसी blog या Youtube channel के जरिए भी इसे promote कर सकते हैं।


4. Reward प्राप्त करें

जब आपका refer किया हुआ व्यक्ति उस link  या code से signup या खरीददारी करता है, तो आपको इनाम मिलेगा। यह इनाम cash, voucher, cashback, या किसी और रूप में हो सकता है, जो कंपनी द्वारा ऑफर किया गया हो।


5. Rewards  को उपयोग करें

Rewards मिलने के बाद, आप उसे अपने Bank Account में transfer कर सकते हैं, Bill भरने में इस्तेमाल कर सकते हैं, या अन्य खरीदारी के लिए उपयोग कर सकते हैं। 


कुछ सुझाव:

   - Promotion का सही तरीका: सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स, या अपने Blog पर products के लाभ और ऑफर्स के बारे में बताएं।

   - ईमानदारी से सलाह दें: हमेशा उसी प्रोडक्ट को रेफर करें जिसे आप खुद इस्तेमाल करते हैं और जिस पर आपको भरोसा है।

   - अक्सर चेक करें: "Refer and Earn" के नियम समय-समय पर बदल सकते हैं, इसलिए अक्सर ऐप चेक करें कि आपको इनाम कब और कैसे मिलेगा।

इस तरह आप "Refer and Earn" प्रोग्राम का उपयोग करके अपने Blogging skill और अपने लिखे हुए ब्लॉग में लिंक शेयर करके बिना किसी खर्च के एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं।


7. Apne likhe hue Unique Blog Bechkar

अगर आप एक अच्छे लेखक हो और दुसरो के लिए आर्टिकल लिखना चाहते है तो आप भी घर बैठे Blogging se paise kama skte hai. 

बहुत से ब्लॉगर होते जिनके पास समय नहीं होता है अपनी वेबसाइट के लिए blog लिखने के लिए तो आप उनको Apne likhe hue Unique Blog Bech सकते है। 

अपना एक article आप कम से कम 2000 से 5000 हज़ार रूपये तक बेच सकते है और महीनो में लाखो पैसे कमा सकते है। 


8. Guest Post Karke

गेस्ट पोस्ट (Guest Post) एक ऐसा Blog post होता है जिसे किसी दूसरे ब्लोग्गेर्स द्वारा लिखा गया और  किसी और की website या blog पर publish किया गया हो।

इसका मुख्य उद्देश्य website की audiance बढ़ाना होता है, अपनी पहचान बनाना और अन्य websites से backlinks प्राप्त करना होता है, जिससे SEO में भी बहुत मदद मिलती है।


Guest Post ke Fayde

1. Audiance Growth: 

गेस्ट पोस्ट के माध्यम से आप अपनी पहचान एक नई ऑडियंस के सामने ला सकते हैं जिस से लोगो को आपके बारे में जानने मिलेगा।

2. Backlinks: 

Guest Post से आपको अच्छी quality के backlinks मिल सकते हैं जो search engine आपकी ranking सुधारने में सहायक होते हैं।

3. Networking:

 यह एक अच्छा तरीका है दूसरों के साथ professional relation बनाने का। इस से आपकी वेबसाइट का traffice बढ़ेगा जिस से लोगो आपके और आपकी वेबसाइट के बारे में पता चलेगा। 

4. Brand Value: 

जब आप किसी  dusre website पर पोस्ट करते हैं, तो इससे आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ती है। और लोगो को पता चलेगा। 


Guest Post Kaise Kare

1. अच्छी website choose करे:

 ऐसी वेबसाइट चुनें जिसकी ऑडियंस आपके विषय से संबंधित हो।

2. Contact kare: 

वेबसाइट के मालिक से संपर्क करें और उन्हें बताएं कि आप उनके लिए गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं।

3. Quality Content पर ध्यान दें: 

अपना कंटेंट उच्च गुणवत्ता का बनाएं ताकि वह वेबसाइट के मालिकों को पूरा कर सके।

4. Promote करें:

 गेस्ट पोस्ट Publish होने के बाद, उसे प्रमोट करें ताकि अधिक से अधिक लोग उसे पढ़ें।


Conclusion-

दोस्तों आशा करता हू मैंने जितने भी तरीके बताये है Blogging Se Paise Kaise Kamane के सारे तरीके आपके बहुत काम आएंगे अगर आप ये तरीके follow करेंगे। 

अगर आपको कोई भी इस ब्लॉग से सम्बंधित कोई भी प्र्शन है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब ज़रूर दूंगा। 



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url